लखनऊ । राजधानी में होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने कमर कस लिया है। पुलिस का दावा है कि हर स्थिति से निपटने के लिए वह तैयार है। होली के दिन ही जुमा पड़ने के कारण पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ताकि कहीं किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो तत्काल निपटा जा सके।
होलिका दहन 13 और होली 14 मार्च रंग की होली खेली जाएगी
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने बताया कि होली के पावन पर्व की शुरूआत हो गई है। लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह है। इसी के मद्देनजर होलिका दहन 13 और होली 14 मार्च रंग की होली खेली जाएगी। होली की तैयारियां पुलिस द्वारा काफी पहले से शुरू कर दी गई है। विशेष कर इस बार मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसका कारण है कि रमजान माह को दूसरा जुमा रंग वाली होली के दिन पड़ रहा है। इसलिए हम लोगों ने सभी धर्मगुरुओं से अपील कर जुमा के टाइम को चेंज कराया है।
शांतिपूर्वक से त्योहार मनाने की जा रही अपील : जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर
होली जो है वह लगभग साढ़े 12 बजे तक खत्म हो जाती है। इसके बाद भी मुस्लिम भाईयों व धर्मगुरुवाओं से अपील की गई है कि जुमा की नमाज पढ़ी जाए। सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर लखनऊ में बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूरे लखनऊ को पांच जोन में बांट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए टेक्टनालॉजी का भी प्रयोग किया जाएगा।
पीस कमेटी की भी मीटिंग लगातार चल रही है। अभी तक कहीं से कोई विवाद की सूचना नहीं है। फिर भी हर प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस तैयार है। पहले बात चीत से ही उसका हल निकाला जाए। हमें विश्वास है कि होली के त्योहार पर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से बाहर निकलकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाएंगे। साथ ही एक अच्छे माहौल में होली को सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस कटिबद्ध है।
लखनऊ में 3600 स्थानों पर किये जायेंगे होलिका दहन
होली त्यौहार के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व सुगम यातायात व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये समुचित पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है।होली के अवसर पर 13 मार्च को लगभग 3600 स्थानों पर होलिका दहन किये जायेंगे।
14 मार्च को आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शोभायात्राओं व रमजान माह की जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 5000 अराजपत्रित अधिकारी व 75 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनका पर्यवेक्षण उच्च अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 15 कम्पनी पीएसी बल की भी तैनाती की जा रही है।
शोभायात्रा की ड्रोन से की जाएगी निगरानी
14 मार्च को होली रंगोत्सव व रमजान माह के जुमे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर तथा धार्मिक धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया है ताकि त्यौहारों को सौहार्दपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। शोभायात्राओं के मार्गों एवं महत्वपुर्ण स्थानों व चौराहों की निगरानी आधुनिक तकनीकी (ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों) की मदद से की जा रही है जिसमें 6 ड्रोन की मदद से शोभायात्रा के निकलने वाले मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जायेगी।
छेड़खानी रोकने के लिए सादे वस्त्रों में तैनात रहेगी महिला पुलिसकर्मी
सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं के साथ छेड़खानी की सम्भावित घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों तथा एण्टी रोमियो स्क्वायड/पिंक पेट्रोल/112 की डियूटी लागायी जायेगी जो लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगे।
सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी
सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर एवं वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट के संज्ञान में आते ही उसे ब्लॉक कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्रवाई कराते हुए तत्काल अफवाहों का खण्डन किया जायेगा।