लखनऊ । राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसलिए पुलिस आयुक्त द्वारा लगातार यातायात में विभाग में अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है। चूंकि यातायात ठीक न होने के कारण लखनऊ पुलिस की किरकिरी हो रही है। साथ ही शहर में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी के तहत रविवार को एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडेय को पुलिस आयुक्त ने एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी को हटा दिया गया है।

विकास कुमार पाण्डेय को सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर नियुक्त

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर सौम्या पाण्डेय का सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नियुक्त किया है और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास कुमार पाण्डेय को सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर नियुक्त किया है। इसी प्रकार से पीजीआई इंस्पेक्टर पर भी गाज गिरी है। चर्चा है कि पिछले साल पीजीआई क्षेत्र में अधिवक्ताओं और ठेले वालों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुआ था। इस प्रकरण में इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता पक्ष पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा था। इस घटना के बाद पीजीआई के एक दरोगा पर गाज भी गिरी थी।

धीरेंद्र कुमार सिंह पीजीआई के बने प्रभारी निरीक्षक

बताया जा रहा है कि इन्हीं सब बातों को लेकर पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी को हटाकर उनके स्थान पर एडिशनल इंस्पेक्टर थाना सुशांत गोल्फ सिटी धीरेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक पीजीआई बनाया गया है। इस प्रकार से पुलिस आयुक्त द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए समय -समय पर काम न करने वाले इंस्पेक्टरों व अन्य अधिकारियों का फेरबदल किया जाता रहा है। इसी क्रम में रविवार को भी दो सहायक पुलिस आयुक्त और एक प्रभारी निरीक्षक को इधर से उधर किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *