लखनऊ । राजधानी के थाना मदेयगंज पुलिस टीम द्वारा धार्मिक स्थान को अपवित्र करने व साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 21 मार्च को स्थानीय निवासी दुर्गेश मिश्रा पुत्र स्व. कृष्ण बिहारी मिश्रा निवासी 60 फिटा रोड शिवलोक त्रिवेणीनगर तृतीय थाना अलीगंज ने थाने पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में गाय के बछड़े का कटा हुआ सर फेंक कर तथा मंदिर की पवित्रता को भंग करने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अभियुक्त मवेशियों का चमड़ा छिलने का करता है काम

मुखबिर की सूचना पर रविवार को अभियुक्त श्रीराम पुत्र स्व. महावीर उम्र करीब 59 वर्ष निवासी अवध कालेज के पास, खदरा थाना मदेयगंज को बैरल नं0 2 के पास बन्धा के किनारे नाले के पास गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने कडाई से पूछताछ में बताया कि साहब मेरा मृतक मवेशियों के चमड़ा छिलने का पेशा है। घटना के दिन भी बंधे के पास मृत जानवरों की तलाश में था कि भोर में बंधे के पास मुझे एक छोटा बछडा मृत पडा दिखाई दिया था। जिसका मैने मौके पर चमडा निकालने लगा परन्तु थोडी देर में ही उजाला हो गया और मैने लोगों के डर से जल्दबाजी मे निकाले गये चमडे के साथ ही उस मृत बछडे का अवशेष अपने थैले में डालकर अपने घर की तरफ चल दिया था।

मंदिर के पास नाले पर कूढ़े के ढेर में फेंक दिया था अवशेष

रास्ते में प्राचीन हनुमान मंदिर के बगल शांति वाटिका गेस्ट हाउस के पास किसी को आते जाते न देखकर वही नाले पर लगे कूड़े के ढेर मे मैने वह बछडे के अवशेष फेंक दिया ताकि नगर निगम वाले उसे वहाँ से उठाकर ले जाये। साहब शाम को मुझे जानकारी मिली कि एक कुत्ते द्वारा उसी बछडे के अवशेष को कूड़े के ढेर से उठाकर प्राचीन हनुमान मंदिर मे डाल दिया था। पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *