लखनऊ । आलमबाग से ई-रिक्शा में युवती को बिठाकर थाना मलिहाबाद क्षेत्र में हत्या करने वाले एक शातिर अभियुक्त दिनेश कुमार को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बजाज आटो व मृतका के शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर आधे दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। इसे सन्यासी बाग थानाक्षेत्र मलिहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म करने में असफल होने पर गला दबाकर हत्या कर दी।

18 मार्च की रात्रि युवती की गई थी हत्या

बता दें कि 18/19 मार्च की रात्रि मे युवती को आलमबाग बस स्टैण्ड से ई-रिक्शा में बैठाकर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ क्षेत्र मे लाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना मलिहाबाद लखनऊ में अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस सनसनी खेज घटना के अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्रनेट के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में थाना मलिहाबाद, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशने पर पकड़ा गया अभियुक्त

जिनके द्वारा आलमबाग से घटना स्थल के बीच सैकडों सीसीटीवी कैमरो की फुटेज व ई-रिक्शा धारको की सूची सत्यापन किया गया, सर्विलांस व मुखबिर से जानकारी के आधार पर आज को प्रातः घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी एस-2/436 बसंत कुन्ज योजना कालोनी निकट चौकीदार मैरिज हाल थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष को सन्यासी बाग थाना क्षेत्र मलिहाबाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।इस घटना में शामिल उसका भाई अजय फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त ने एक लाख का इनाम घोषित किया है।

दुष्कर्म करने में विफल होने पर कर दी हत्या

मौके से मुख्य अभियुक्त अजय पुत्र विजय कुमार निवासी एस-2/436 बसंत कुन्ज योजना कालोनी निकट चौकीदार मैरिज हाल थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त दिनेश कुमार के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज ऑटो व मृतका के शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र बरामद हुये है।

पैजामी से गला दबाकर कर दी हत्या

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ से अभियुक्त द्वारा अपने भाई अजय द्वारा आलमबाग से युवती को बैठाकर लाना, रास्ते मे स्वंय द्वारा अन्धे चौकी के पास ऑटो में बैठना, घटना स्थल पर बलात्कार करने का प्रयास व असफल होने पर भयवश युवती की पैजामी से गला घोटकर हत्या करना तथा हत्या के बाद पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट के ऑटो की तलाश के कारण ऑटो में अपने भाई अजय द्वारा नया नम्बर प्लेट लगाना जैसे तथ्य स्वीकार किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *