लखनऊ । काफी दिनों से यूपी के अलावा कई राज्यों में आतंक का पर्याय बने कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।बताया जा रहा है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहा अनुज कनौजिया की जमशेदपुर जिले में यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के बीच खुद को घिरता देख खूंखार इनामी कन्नौजिया पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनुज कनौजिया वहीं ढेर हो गया।

किसी समय यह मुख्तार अंसारी का शूटर था

बताया जा रहा है कि अनुज कनौजिया किसी समय मुख्तार अंसारी का शूटर था और उसकी गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस के मुताबिक वह मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करता था। ये बेखौफ होकर हत्याएं करता था, जिसकी वजह से लोगों में इसकी काफी दहशत थी। बतातें है कि अनुज कनौजिया का जिले में एक समय में इतना आतंक था कि उसकी दहशत में दुकान के बोर्ड से लोगों ने अपने मोबाइल नंबर मिटवा दिए थे। इसका सबसे ज्यादा खौफ रानीपुर और चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बाजारों में था।

अनुज कनौजिया पर कुल 23 मुकदमे दर्ज थे

पुलिस ने मौके से हथियार अन्य सामान बरामद किया है। इस पूरे मामले की जानकारी यूपी एसटीएफ के अफसर अमिताभ यश ने दी। उन्होंने बताया कि अनुज कनौजिया पर कुल 23 मुकदमे दर्ज थे।पुलिस के मुताबिक, अनुज कनौजिया हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधों में लिप्त था. उस पर 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके चलते यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

2021 में पुलिस ने इसकी चल-अचल संपत्ति किया था कुर्क

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अनुज कनाैजिया की संपत्ति को कोर्ट के निर्देश पर 21 सितंबर 2021 को बहलोलपुर नवापुरा में चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था। तत्कालीन एसपी के अनुसार, माफिया मुख्तार गैंग के खिलाफ तरवां थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें अनुज कनाैजिया ही फरार था। वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। इस पर गैंगस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *