लखनऊ । NEET PG के छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाए। क्योंकि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा की घोषणा कर कर दी है। यह परीक्षा 15 जून को दो पालियों में कंप्यूटर आधारित प्लेटफार्म सीबीटी मोड पर होगी।अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित डिटेल आप NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 52000 सीटों के लिए लगभग 2 लाख एमबीबीएस परीक्षा देंगे । इसी प्रकार से NEET UG की परीक्षा 4 मई को संपन्न होगी।
CBT में परीक्षार्थी को कागज व कलम लाने की जरूरत नहीं
CBT को लेकरAakash Institute- Best NEET Coaching in Lucknow में बात की गई तो बताया कि यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। यह कोई नई व्यवस्था नहीं है पहले से ही CBT पर परीक्षा कराई जा रही है। इसमें परीक्षार्थी कंप्यूटर पर बैठकर परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले सवालों के जवाब कीबोर्ड और माउस से दिए जाते हैं।सीबीटी परीक्षा, पारंपरिक पेन-पेपर टेस्ट का विकल्प है।
इसमें कलम व कापी लाने की जरूरत परीक्षार्थियों को नहीं पड़ती है। इसमें परीक्षार्थी को रोल नंबर और एडमिट कार्ड के आधार पर कंप्यूटर टर्मिनल (नोड) दिया जाता है।लॉग इन करने के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए विस्तृत निर्देश मिलते हैं। परीक्षार्थी को समय सीमा और दिए गए निर्देशों का ध्यान रखना होता है। परीक्षार्थी को कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले सवालों के जवाब कीबोर्ड और माउस की मदद से देने होते हैं।
दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
S-Orbit Best NEET Coaching के डायरेक्टर शिराज अहमद ने बताया कि पेपर लीक के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी केवल NEET PG की CBT से परीक्षा कराई जाएगी। इसकी दो पालियो में परीक्षा होगी।परीक्षा की फाइनल डेट जारी हो चुकी है।कंप्यूटर आधारित टेस्ट होने पर परिणाम जल्द घाेषित करने में आसानी होती है। NEET PG 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कार्यक्रमों में कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।नीट पीजी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वह निर्धारित समय से थोड़ा पहले पहुंचें ताकि उनकी पहचान की जा सके, साथ ही एग्जाम देने के लिए लॉग इन भी करना होगा।