लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी गई है। ये सब धर्मगुरुओं और शासन की अपील पर हुआ है। त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि शासन के निर्देश का पूरा पालन किया गया हैं। ईद-उल-फितर (ईद) की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी गई है। इसमें जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियाें ने अहम भूमिका निभाई है।

31 हजार स्थानाें पर नमाज अता की गई

इस बार सड़कों पर नमाज अता नहीं की गई है, ये सब शासन के निर्देश और धर्म गुरुओं के कहने पर हुआ है। इसका सभी ने पालन किया है। 31 हजार स्थानाें पर नमाज अता की गई है। डीजीपी ने यह भी कहा कि शाम के वक्त अक्सर देखा जाता है कि कुछ नए युवक तेजी से बाइक चलाते हैं। स्टंटबाजी करते हैं, उनसे अपील की गई है ऐसा न करेंं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है, चौकसी बरती जा रही है। डीजीपी ने सभी को ईद-उल-फितर की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई ईद की नमाज

रविवार को चांद दिख जाने के बाद सोमवार को पूरे देश में ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही जनपद की अलग अलग मस्जिद, और ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

मुस्लिमों ने नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की की दुआ की

बता दें कि मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी। मुस्लिमों ने नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ की। ईद पर सुबह से ही ईदगाह पर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की उमड़नी शुरू हो गई थी। नमाज अदा कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा आदि के इंतजाम किए थे। इस बीच सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते हुए नजर आए।

सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी

ईद की नमाज अदा होने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी भी नमाज पढ़ने वाले को समस्या न हो। वहीं राजनीतिक लोगों ने भी नमाज अदा करने के बाद लोगों को गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *