लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार के निर्देशन में यूपी-112 प्रणाली का तकनीकी उन्नयन, अन्य आपात सेवाओं से इं‍टीग्रेशन, पीआरवी की संख्या में बढ़ोतरी, कॉलर की गोपनीयता में वृद्धि कर आपात स्थिति में पुलिस की मदद प्राप्त करने के लिए प्रचार-प्रसार माध्यमों से आमजन का आह्वान किया गया।

पिछले वर्ष की तुलना में इवेंट रजिस्ट्रेशन 142 प्रतिशत अधिक

इस कार्रवाई के फलस्वरूप 14 मार्च 2025 को होली के दिन, UP112 Emergency Service पर कुल 84,127 इवेंट्स दर्ज हुए एवं कुल 1,34,617 कॉल्स का उत्तर दिया गया। वर्ष 2024 में कुल 34,704 इवेंट्स ही दर्ज हुए थे, पिछले वर्ष की तुलना में इवेंट रजिस्ट्रेशन 142 प्रतिशत अधिक रहा है। UP 112 Emergency Service के तकनीकी उन्नयन एवं सभी कर्मचारियों के समर्पण भाव से यह असाधारण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ व देश में आपात सहायता का एक अलकल्पनीय प्रतिमान स्थापित हुआ है।

पुलिस कार्रवाई पर हर दिन बढ़ रहा भरोसा

यह तथ्य इस बात का द्योतक है कि आमजन का पुलिस कार्रवाई पर भरोसा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आम दिनों की बात करें तो UP112 Emergency Helpline Services में प्रतिदिन औसतन 34,000 इवेंट्स दर्ज किए जाते हैं, जबकि होली के दिन यह संख्या बढ़कर 84,127 हो गई। चूंकि यूपी पुलिस का दावा है कि कहीं कोई आपदा की स्थिति में पुलिस पहुंचकर लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है। इसीलिए सबसे अधिक लोग डायल 112 पर ही कर रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *