लखनऊ । यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला एक मानसिक विक्षिप्त युवक दो फरवरी को घर से बिना बताए निकल गया। परिजन तब से युवक की तलाश कर रहे थे। सोमवार को इंटौजा पुलिस ने युवक को घूमते हुए पकड़ लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन भागकर इटौंजा थाने पहुंचे और अपने बेटे को सकुशल पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कानूनी कार्रवाई के बाद परिजन युवक को लेकर अपने घर चले गए।
पुलिस के काफी पूछताछ करने पर परिजनों को मिला पता
प्रभारी निरीक्षक ने बतया कि सोमवार को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बरगदी मे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है, गांव बरगदी मे घूम रहा है।उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर विक्षिप्त युवक को सुरक्षा के दृष्टिगत थाना इटौंजा पर लाया गया, उक्त युवक के परिवारीजनों की जानकारी करने के लिए काफी प्रयास किया गया।काफी प्रयास के उपरांत यह जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त विक्षिप्त युवक ग्राम अन्दारायपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला हैं, काफी अथक प्रयास के बाद युवक के परिजनों से सम्पर्क हुआ तो उनके द्वारा विक्षिप्त युवक का नाम सूरज पुत्र स्व. रमेश कुमार बताया गया।
दो फरवरी को अचानक घर से हो गया था गायब
युवक की माता व उसकी नानी थाना हाजा पर उपस्थित आये जिनके द्वारा बताया गया कि मेरा लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो दो फरवरी को घर से बिना बताये चला गया था तथा रास्ता भटक कर इटौंजा क्षेत्र मे पहुंच गयां था। विक्षिप्त युवक को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अथक प्रयास के उपरांत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र की जनता एवं गुमशुदा के परिवारीजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। वहीं इतनी दिन से गायब बेटे को पाकर उनके खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। मां बताया कि बेटे के गायब होने के बाद से वह काफी परेशानी थी। कहां नहीं अपने बेटे को तलाशा।