लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को डकैती, लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइण्ड प्रेम बहादुर सिंह को उसके दो साथियों के साथ लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रेम बहादुर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, सोनेन्द्र सिंह पुत्र रामबली सिंह, गौरव मिश्रा पुत्र राज किशोर मिश्रा है। इनके कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 50 हजार रुपये, घटना में लूटा गया मोबाइल फोन, एक बोलेरो (लूट में प्रयुक्त), एक अवैध तमंचा 30.06 बोर, तीन जिंदा कारतूस , एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस , दो मोबाइल, जामा तलाशी से प्राप्त 1790 रूपये बरामद हुआ है।

एसटीएफ को लगातार लूट व डकैती की मिल रही थी सूचना

लखनऊ व आस पास के जनपदों में गैंग बनाकर लगातार लूट व डकैती करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएम की एक टीम इनके बारे में जानकारी जुटा रही थी। दौरान ज्ञात हुआ कि थाना विकासनगर में हुई लूट की घटना में वांछित अभियुक्त भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र लखनऊ ग्राउंड के गेट के पास मिलने वाले हैं। टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्त प्रेम बहादुर सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2023 में पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था, कुछ दिन काम करके छोड़ दिया था। उसके बाद पिछले 01 महीने से फिर उनके यहां ड्राइवरी का काम करने लगा था।

पैसा लूटने के लिए अभियुक्त ने चचेरे भाई से मिलकर बनाया प्लान

कई बार पंकज अग्रवाल अपने साथ कलेक्शन के काफी रूपये लेकर आते जाते थे, जिसे यह देखता रहता था। इसके अलावा इनका मुनीम अमित सैनी पंकज अग्रवाल के अलग अलग स्टोर व अन्य स्थानों से रूपये अपनी बाइक से इकठ्ठा करता था, उसके बारे में भी इसको जानकारी थी। उन पैसा को लूटने के लिए उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह के साथ प्लान बनाया। सोनेन्द्र सिंह ने कहा कि यह काम एक आदमी का नहीं है इसके लिए 4-5 आदमियों की जरूरत पडेगी। इसके बाद सोनेन्द्र ने गौरव मिश्रा व अन्य आदमियों को तैयार किया।

रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था

इसने सोनेन्द्र सिंह को रूपये लाने वाले आदमी के बारे में व मोटरसाइकिल का नम्बर बताया, जिसके बाद इन सभी लोगों (सोनेन्द्र, वैभव सिंह, सुशील मिश्रा, सतीश सिंह अनुज मौर्या, व गौरव मिश्रा) ने रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके पास से बरामद पैसे के बारे में पूछने पर बताया कि लूट के पैसे में से जो इसे हिस्सा मिला था वही पैसा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थाना-विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *