लखनऊ । राजधानी के चार बाग बस स्टैंड के पास बनी पानी की टंकी पर एक जूनियर इंजीनियर चढ़ गया और बोला यहां से कूदकर वह अपनी जान दे दूंगा। इस दौरान जूनियर इंजीनियर अपने हाथ में एक तिरंगा झंडा भी ले रखा थाा। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई ।फायर बिग्रेड की टीम ने पहले नीचे उतरने के लिए समझाया जब नहीं माना तो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से उसे सकुशल नीचे उतारा। जूनियर इंजीनियर के नीचे उतरने पर पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों ने राहत की सांस ली।
चार बाग बस स्टैंड के पास बनी टंकी का मामला
फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को समय 11:03 पर सूचना प्राप्त हुई कि चारबाग बस स्टैंड के पास बनी पानी की टंकी पर एक व्यक्ति चढ़ गया है। इस सूचना पर फायर स्टेशन हजरतगंज से अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत मय चालक ओंकारनाथ राव हमराह वाहन संख्या यूपी 35 जी 0174 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के मय स्टाफ के घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि चारबाग बस स्टैंड के आगे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के मध्य बनी पानी की टंकी के ऊपर एक व्यक्ति चढ़ गया था, जिसे काफी समझाया गया परंतु वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नीचे उतारा
अतः हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को एक तरफ लगाया जा रहा था, तथा दूसरी तरफ स्टाफ को चढाकर उस व्यक्ति को सकुशल जीने के माध्यम से नीचे उतार लिया गया था । उस व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अभय सिंह राजपूत बताया।जो कि पेयजल स्वच्छता नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग जल शक्ति उत्तर प्रदेश जनपद मऊ में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद पर कार्यरत था। जो कि अपनी विभागीय समस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। उसे स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुए।
बोला- विभाग के अफसर कर रहे परेशान
नीचे उतराने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को सकुशल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। युवक ने बताया कि व जूनियर इंजीनियर है, उसके सीनियर अधिकारी उसे काफी परेशान कर रहे है। इन्हीं अधिकारियों से तंग आकर सुसाइड करने जा रहा था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। युवक के नीचे उतने के बाद सभी ने ली राहत की सांस। पुलिस ने फाेन करके जूनियर इंजीनियर के परिजनों को सूचित कर दिया है।