लखनऊ । राजधानी के बदमाशों के हौंसले किस तरह से बुलंद है इसका अंदाजा विकासनगर में हुई लूट की घटना को देखकर लगाया जा सकता है। यहां पर बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की शाम सरे शाम सर्राफा व्यवसाई के कलेक्शन एजेंट से 6 लाख 80 हजार रुपए लूट ले गए और विकासनगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। जब लुटरे भाग गए तक पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू की। वारदात हुए बारह घंटे से अधिक हो और पुलिस अभी लुटेरों को पकड़ने में नाकाम है।
6 लाख 80 हजार लूटने के बाद फरार हो गए थे बाइक सवार
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को डायल 112 के माध्यम से थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम अमित सैनी पुत्र श्रीप्रताप उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी-ग्राम और पोस्ट-दारूकुइयां, थाना मल्लावा, जनपद हरदोई, से लूट हो गया है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष विकासनगर मय फोर्स पहुंचकरअमित सैनी से पूछने पर बताया गया की मैं पंकज अग्रवाल ज्वैलर्स के यहाँ काम करता हूँ उनके कहने पर मैं किंकर गुप्ता के यहां से 6 लाख 80 हजार नगद लेकर जा रहा था।
लूटने के बाद बदमाशों ने अपनी बाइक पर भी बैठाया फिर रास्ते में छोड़ा
तभी दो अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से आते हैं, और वो बैग ले लेते हैं और मेरा सैमसंग मोबाइल भी छीन लेते हैं फिर मुझे अपनी अपाचे मोटरसाइकिल पर आगे बैठा कर ले जाते हैं और उतार देते हैं ।वह आस-पास के लोग जिन्होंने यह घटना देखा वो लोग बताये की जिस व्यक्ति के साथ लूट हुआ है, उस व्यक्ति ने घटना के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया था, पीड़ित द्वारा तहरीर देने के उपरांत थाना विकासनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रणधीर सिंह गौर द्वारा संपादित की जा रही है । जांच एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है । बाइक सवार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
लुटेरों ने उड़ाई कमिश्नरेट पुलिस की नींद
बता दें कि राजधानी में बेखौफ लुटेरों ने लखनऊ पुलिस की नींद उड़ा दी है। इलाकाई या फिर सीमावर्ती जिलों से बाइक से आकर लुटेरों ने से नोटों से भरा बैग लूटते हैं और आराम से भाग निकलते हैं। पुलिस अबतक उनके बारे में छानबीन करती है, तब तक वे शहर की सीमा से बाहर निकल जाते हैं।राजधानी में चेन लूट, मोबाइल फोन लूट या फिर कलेक्शन एजेंटों से लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।
हर दिन कहीं न कहीं हो रही लूट च चैन स्नैचिंग की घटना
वैसे तो देखा जाए तो हर दिन लूट व चैन स्नैचिंग की कोई न कोई घटना हो रही है। बताते चलें कि पिछले दिनों से लेकर अबतक पुलिस ने कई लुटेरों के गिरोहों के सदस्यों पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा भी, लेकिन लुटेरों के कुनबा में गिरावट के बजाए इजाफा होता ही दिखाई दे रहा है।पिछले दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों से जब पुलिस पूछताछ की तो पता चला कि 80 प्रतिशत लुटेरे दूसरे जिलों से आकर वारदात कर रहे हैं।
रेकी करके वारदात को दिया गया है अंजाम
विकासनगर क्षेत्र में जिस तरह बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के कर्मचारी अमित सैनी से लूटपाट की तो इससे यही लग रहा है लुटेरे गैर जनपद के हैं, लेकिन ताना-बाना बुनने वाला इलाकाई बदमाश शामिल होने की आंशका लग रही है। जांच-पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे नकारा नहीं जा सकता लिहाजा इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।चूंकि जो वारदात हुई है उससे यही लग रहा है कि बाइक सवारों ने पहले रेकी की और जब पैसा लेकर निकले तो रास्ते में लूट लिया।