लखनऊ । एसटीएफ ने शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कपिल वर्मा करवल पुत्र गुरवचन दास निवासी चण्डीगढ़ है। एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से 459 पेटी अलग-अलग ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब ,10,230 रूपये नगद,दो मोबाइल फोन, एक डीएल, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड,एक टाटा ट्रक, 700 बोरी वालपुट्टी बरामद किया है।
एसटीएफ ने लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से किया गिरफ्तार
एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रास्ते बिहार राज्य में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में एक टीम काम कर रही थी।

लखनऊ में एसटीएम टीम को भ्रमण के दौरान शुक्रवार को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि वालपुट्टी के बोरियों के बीच में चण्डीगढ़ से अवैध शराब छिपाकर अवैध तरीके से बिहार राज्य में सप्लाई किया जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा थाना क्षेत्र काकोरी, जनपद लखनऊ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पंजाब एवं हरिणाया से अवैध शराब लेकर बिहार करता था सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है, जो बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण बिहार में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता है। पंजाब एवं हरियाणा राज्य से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब प्राप्त करते है जिसे बिहार राज्य के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करते है।
इस बार यह अवैध शराब चण्डीगढ़ निवासी राहुल ने लोड कराया था, जिसे बिहार के समस्तीपुर पहुँचने पर यह पता चलता कि यह माल किसे और कहाँ देना है। इस काम के लिए प्रति चक्कर 50 हजार इसे मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना काकोरी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।