लखनऊ । राजधानी के पाराक्षेत्र में एक अपार्टमेंट में अचानक से भीषण आग लग गई। अाग लगने से अपार्टमेंट में रहने वालों में हड़कंप मचा गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।

अपार्टमेंट के प्रथम तल पर लगी थी भयंकर आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम को फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पारा अंतर्गत पीली कॉलोनी हंस खेड़ा में अपार्टमेंट में आग लगी हुई है । जिस पर तत्काल उनके निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग के नेतृत्व में दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए।

घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग अपार्टमेंट के प्रथम तल पर लगी हुई है तथा भयंकर जल रही है और धुआं भरा हुआ है । जिस पर हौज पाइप फैलाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को बढ़ने से रोकते हुए बुझाना प्रारंभ किया गया। आग की भयंकर स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन चौक से एक फायर टैंकर बुलाया गया।

दमकमकर्मियों ने आनन फानन में मकान से बाहर निकाला घरेलू गैस सिलेंडर

मकान के अंदर घरेलू सामान व गैस सिलेंडर रखे थे जिन्हें सावधानीपूर्वक बाहर निकल गया। कठिन परिश्रम व सूझ बूझ से आग़ को पूर्ण रूप से F S यूनिट द्वारा बुझाया गया। बाद अग्निशमन कार्य ज्ञात हुआ कि मकान का पता मकान नंबर 3/40 गोकुल ग्राम आवास विकास कॉलोनी बीबी खेड़ा थाना पारा है ।

मकान मालिक श्री राजेश पांडे है जो की उन्नाव के निवासी है इनके मकान को ममता गुप्ता पत्नी राजकुमार सिंह किराए पर लेकर रहते हैं तथा घटनास्थल पर मौजूद थे। मकान में रखा घरेलू सामान व फर्नीचर आदि जल गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *