लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां के गोटवा के पास कंटेनर और कार में भिड़ंत हो गयी। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
कंटेनर और लग्जरी कार में हुई भिड़ंत
बता दें कि सोमवार की सुबह लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास कंटेनर में लग्जरी कार की टक्कर हो गई। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती की तरफ जा रहा कंटेनर अचानक लाइन बदलने लगा। तभी सामने से आ रही कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। रास्ते से आने-जाने वाले लोग बचाव करने के लिए दौड़ पड़ेा।
वाहन को काटकर लोगों को किसी तरह बाहर निकाला
राहगीर पहुंचे तो देखा कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग भी बुरी तरह से दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से वाहन को काटकर कार से अंदर से लोगों को निकाला। पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों लाइन में जाम लग गया। मृतकों की पहचान शिवराज सिंह पुत्र होमपाल सिंह दबोईकला थाना असमोली संभल, शकील पता अज्ञात, विश्वजीत पता अज्ञात, बहारन पता अज्ञात, कार चालक प्रेम पुत्र नन्दलाल गोरखपुर के रूप में हुई है।
मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक
मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है। ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। साथ ही कंटेनर चालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।