लखनऊ। यूपी के जौनपुर के लाइन बाजार थानांतर्गत एक दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई । पति ने सोते समय अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी । थाने पर खुद पहुंच कर अपने इस कारनामे की सूचना दी। पुलिस उसकी बात सुनकर दंग रह गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

किराए का मकान लेकर पत्नी बच्चे सहित रहते थे

नगर के मियापुर मुहल्ले में आलोक सिंह किराए का मकान लेकर पत्नी बच्चे सहित रहते थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भोर 4 बजे पत्नी अलका सिंह (35)सो रही थी । पति आलोक सिंह ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी और सुबह 10 बजे थाना लाइन बाजार पहुंचकर पूरी घटना को पुलिस को बताया । पति प्राइवेट नौकरी करता था।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हत्या में प्रयुक्त तकिया को अपने साथ ले गई । सूचना पर पहुंची लड़की की मां पुष्पा सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है ।

भ्रूण का लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गाजियाबाद के थाना टीलामोड़ पुलिस ने गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 01 पैन ड्राइव, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दाे मोबाइल फोन, भ्रूण के लिंग की जाँच प्राप्त किए हुए 9,700 रुपये व अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।

मौके से दो युवकों को मौके से किया गिरफ्तार

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीला मोर पुलिस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने डीडीके ईंट भट्टे पर स्थित बबलू की दुकान में छापा मारा तथा वहां पर प्रसव से पहले लिंग की जांच की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनमें पुजारी अपार्टमेंट शिव विहार पश्चिम दिल्ली के निवासी सत्येंद्र सिंह तथा संगम विहार निवासी नरेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य साथी कपिल कसाना निवासी जावली तथा बबलू निवासी जवाली फरार हो गए ।

प्रति ग्राहक से 15हजार से 35हजार रुपये तक लेते रहे

कपिल कसाना इस गिरोह का संचालन करता है। जो पूर्व में भी थाना लोनी बार्डर व दिल्ली में इस प्रकार के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है । आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि दोनों अभियुक्त अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जाांच कर लिंग निर्धारण का काम करते है । जिसके लिए अभियुक्त उपरोक्त प्रति ग्राहक से 15हजार से 35हजार रुपये तक लेते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *