लखनऊ ।राजधानी में एक युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के परिजन तहरीर देने थाने पहुंचे तो पुलिस सीमा विवाद बताकर मामले को टालती रही। अन्त में परिजन जब समाधान दिवस में जाकर न्याय की गुहार लगाई तब जाकर कहीं गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
दो थानों का चक्कर काटता रहा पीड़िता युवती का पिता
शनिवार को युवती के पिता ने मोहनलालगंज में आयोजित समाधान दिवस में एडीएम के सामने शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। वह मोहनलाल गंज और गोसाईगंज थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस सीमा विवाद बताकर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। एडीएम ने जब मामले को गंभीरता पूर्वक से लिया तब जाकर गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
मोहनलालगंज के एक गांव का मामला
बता दें किक मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती परिवार संग रहती है। उसके पिता के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बेटी सामान लेने दुकान जा रही थी। आरोप है कि चौकीदार रामफेर की शह पर संदीप यादव व उसके दोस्त ने उनकी बेटी को रोक लिया और उसका मुंह दबाकर कुछ दूरी पर हो रही प्लाॅटिंग के बीच सुनसान जगह पर ले गए। वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भागने तो ग्रामीणों ने संदीप को दबोच लिया। उसका साथी रामफेर के बेटे शंकर के साथ कार पर बैठकर भाग निकला।
आरोप- पुलिस सीमा विवाद बताकर टकराती रही मामला
घटना के बाद युवती के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित को मामले की शिकायत लेकर मोहनलालगंज की खुजौली चौकी पर भेजा। आरोप है कि मोहनलालगंज पुलिस ने घटनास्थल गोसाईंगंज का बताकर पीड़ित को जेल चौकी भेज दिया। जेल चौकी इंचार्ज पीड़िता को परिवार संग मौके पर लेकर पहुंचे और छानबीन के बाद घटनास्थल मोहनलालगंज का बताकर मोहनलालगंज थाने भेज दिया।
समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद जागी पुलिस
शनिवार को युवती के पिता बेटी को लेकर तहसील समाधान दिवस में पहुंचे। पिता ने एडीएम सप्लाई एवं आपूर्ति ज्योति गौतम को पूरी घटना बताई। एडीएम ने मोहनलालगंज पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बावजूद मोहनलालगंज पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय पीड़ित को फिर शिकायत लेकर गोसाईंगंज थाने भेज दिया।
पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा
इसी बीच मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो तो डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने गोसाईंगंज पुलिस को फौरन केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद गोसाईंगंंज थाने में सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि थाना गोसाईगंज पुलिस को सूचना मिली है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी के साथ पूर्व में कुछ परिचित एवं एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म किया गया है। इसमें पुलिस ने अभियोग पंजीकृति कर लिया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। नामजद दो व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।