लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप-डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 4 सदस्य को प्रज्ञा बालिका इण्टर कालेज, सेमरा चिनहट व लोएला इण्टरनेशनल स्कूल भरवारा गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन, चार प्रवेश पत्र, छह कूटरचित आधार कार्ड, चार प्रश्न पुस्तिका, चार ओएमआर सीट, दो मास्टर प्लान चार्ट, दो कक्ष संख्या प्लान चार्ट, दो फोटो युक्त उपस्थिति पत्रक बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

एसटीएफ ने अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र लाखन सिंह निवासी आशाबाग चौराहा लहरी अस्पताल के पास, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद। (साल्वर),रिन्कू गुज्जर पुत्र जयवीर सिंह निवासी फतेहपुर आनन्दीपुर, थाना बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद (मुख्य अभ्यर्थी),हरेन्द्र पुत्र दिगम्बर उर्फ डोरी लाल ग्राम मिश्री थाना राया, मथुरा। (साल्वर), बनवारी पुत्र छंगा सिंह निवासी खोरी थाना डीह, भरतपुर राजस्थान। (साल्वर) है। इसमें एक कोचिंग चलाने का काम करता है।

एसटीएफ की एक टीम काम कर रही थी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में अयोजित उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा आयोजित (ग्रुप-डी) मुख्य पीरक्षा को नकल कराने वाले एवं साल्वर बैठाने वाले नकल माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के उत्तर प्रदेश, शासन द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी के क्रम में एसटीएफ की एक टीम काम कर रही थी। रविवार को टीम को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा आयोजित (ग्रुप-डी) मुख्य पीरक्षा में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम प्रज्ञा बालिका इण्टर कालेज, सेमरा चिनहट, लखनऊ व लोएला इण्टरनेशनल स्कूल भरवारा गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ से चार साल्वरो को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़ा गया एक अभियुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की चलाता है कोचिंग

गिरफ्तार अभियुक्त वेद प्रकाश ने पूछताछ पर बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाता है और स्वयं भी परीक्षाए देता है। वह कोचिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देकर उनके स्थान पर बैठकर परीक्षा भी दे चुका है। इसी दौरान इसकी मुलाकात परीक्षा की तैयारी करने वाले रिन्कू गुज्जर से हुई। रिन्कू गुज्जर लेखपाल की भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था जिसके स्थान पर वेद प्रकाश ने परीक्षा दिया था।

रिन्कू के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था

इसी प्रकार उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित गुप-डी की भर्ती परीक्षा मे रिन्कू के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था। रिन्कू उपरोक्त का चचेरा भाई सोमेन्द्र सिंह हैं और उसका दोस्त तरूण चाहर है। रिन्कू के कहने पर ही वेद प्रकाश ने इन दोनों के स्थान पर परीक्षा देने के लिए हरेन्द्र व वनवारी उपरोक्त को तैयार किया था। इसके खिलाफ चिनहट और गोमतीनगर विस्तार में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *