लखनऊ । यूपी जालौन के महेवा ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी जीत सिंह चौहान के पुत्र प्रदीप सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी रमेश सिंह की पुत्री श्यामा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बुधवार को प्रदीप प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। उन्हाेंने दाेनाें की काली मंदिर में शादी करा दी।

यह शादी गांव में बनी चर्चा का विषय

शादी की जानकारी प्रदीप सिंह के पिता को लगी तो उन्होंने इस रिश्ते से इनकार करते हुए बेटे को घर पर न आने की नसीहत दी। परेशान प्रेमी युगल फरियाद लेकर कोतवाली प्रभारी से की। इस पर बालिग होने के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने विवाहित जाेड़े काे दाम्पत्य जीवन सुखमय जीवन की नसीहत देते हुए साथ रहने की बात कही। युवती के पिता ने कहा कि प्रेमी उनकी पुत्री को बीच में न छोड़े इसके लिए वह शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही उसे विदा करेंगें। यह शादी गांव में चर्चा का विषय बनी है।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथी गांव में बुधवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के पति ने अपनी सौतेली मां, बहन, बहनोई व पिता के खिलाफ कोतवाली लिखित शिकायत की है।कैंथी गांव निवासी देवेंद्र आहिरवार ने बताया कि उसके पिता चंद्र प्रकाश के पास बारह बीघा जमीन है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, खुदकुशी की यह रही वजह

इकलौता पुत्र होने के बाद भी उसकी सौतेली मां, बहन, बहनोई व पिता उसे जमीन नहीं देना चाहते हैं। इसको लेकर आए दिन उसकी पत्नी अखिलेश कुमारी (30) का विवाद उनसे होता था। उनकी प्रताड़ना से परेशान हाेकर पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।प्रभारी ने बताया कि देवेंद्र अपनी सौतेली मां, बहन, बहनोई और पिता पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *