लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग थानाक्षेत्र में मर्चेंट नेवी के कैप्टन समेत चार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारों मामलों में आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस चारों मामले में खुदकुशी करने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

नौ मार्च को छुट्टी लेकर आये थे घर

विभूतिखंड थानाक्षेत्र में मंगलवार को मर्चेट नेवी के कैप्टन प्रत्यूष कुमार यादव उग्र करीब 48 ने अपने ही फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। प्रत्यूष अपने दो बेटों के साथ प्लैट में रहते थे तथा पत्नी जूही यादव विवाद के कारण अलग रहती है। प्रत्यूश मासक लाइन प्राइवेट कंपनी में मर्चेट नेवी के कैप्टन थे।

जयेश ने बताया कि पिता नौ मार्च को छुट्टी पर आए थे।इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक उनका मोबाइल कब्जे में लिया गया है। जयेश भी कुछ बता नहीं सके हैं। न तो तहरीर दी है और न किसी पर आरोप लगाया है। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दो दिन से लापता पीयूष का शव पेड़ से लटका मिला

नगराम थानाक्षेत्र निवासी श्रवण कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र पीयूष मिश्र का शव गावं के पास एक बाग में मिला। पीयूष दो दिन से लापता थे। पीयूष का शव चिलवल पेड़ पर गमछे में लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि पीयूष एक मिलनसार व्यक्ति थे। उनका किसी से काेई विवाद नहीं था। अाखिर पीयूष ने क्यों मौत को गले लगाया यह बात परिजन भी नहीं समझ पा रहे है।

निर्माणाधीन मकान के आंगन में भानु प्रताप मौर्य का लटा मिला शव

बिजनौर थानाक्षेत्र में एक युवक ने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक की पहचान सरोजनी नगर के मखदूम नगर बदाली खेड़ा निवासी भानु प्रताप मौर्य उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई। यह आनलाइन शिकायतों पर धर्म कांटा की मरम्मत का काम करता था।

सोमवार की सुबह घर से निकले अौर जब देरात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो फाेन नहीं उठा। मंगलवार को मुल्लाही खेड़ा स्थित निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा तो आंगन में लगी लोहे की जाल की रस्सी के सहारे भाून का शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया जा रहा है कि भानु प्रताप डिप्रेशन के शिकार थे।

नवविवाहित युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी

मलिहाबाद थानाक्षेत्र में एक नवविवाहित युवक श्रवण उम्र करीब 24 वर्ष ने पेड से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि श्रवण की 15 दिन पहले शादी हुई थी। मंगलवार को सुबह किसी काम से बाहर निकला। दोपहर को ग्रामीणों ने उसका शव बाग में एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत को कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ठ हो पाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *