लखनऊ। यूपी के राजधानी के केडी पब्लिक स्कूल से EXIDE की दो बैटरी चोरी करने चार शातिर अभियुक्तों के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की बैटरी भी बरामद किया है। इनके द्वारा 15 मार्च को चोरी की घटना कारित की गई थी।

धोधनखेड़ा चौराहे पर खड़े होकर कहीं जाने की फिराक में थे अभियुक्त

थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के लिये अलखनंदा चौराहे पर मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि बैटरी चोरी के मुकदमे से संबंधित चोरी करने वाले युवक चोरी की बैटरी लिए धोधनखेड़ा चौराहे पर कही जाने की फिराक में खड़े है। तत्पश्चात थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त कल्लू उर्फ बाजीद अली नवाब पुत्र सराफत अली निवासी सेवई गांव पो. बरौना थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र 38 वर्ष, अरुण कुमार पुत्र स्व. पुरई निवासी ग्रा. नदौली थाना निगोहा उम्र 35 वर्ष, नन्हेश पुत्र केशन निवासी ग्राम सेवई थाना सुशांत गोल्फ सिटी उम्र 25 वर्ष , पंडित अनुज कुमार शर्मा पुत्र स्व. हरिकेश बहादुर शर्मा निवासी थाना सुशांत गोल्फ सिटी व स्थाई पता ग्रा. परसरामपुर पो० जहनईपुर थाना कोतवाली सदर प्रतापगढ़ उम्र 35 वर्ष को धोधनखेड़ा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पहले करते थे रेकी फिर चोरी की घटना को देते थे अंजाम

अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की हुयी बैटरी EXIDE SOLA TUBULAR 12V TALL TUBULAR FLOODED 6LM5150 MADE IN INDIA बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी बैटरी चोरी करने का काम करते है। इनके द्वारा पहले सूने संस्थानों व घरों की रेकी जाती है फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है।

महिला पर लाठी बरसाने वाले गिरफ्तार

राजधानी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में कुछ लोग एक महिला के ऊपर लाठी बरसा रहे थे। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का निकला । ठाकुरगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते मुकदमा दर्ज करने के बाद चार अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान

बता दें कि 16 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, जिसमें दो गुट के लोग एक-दूसरे पर लाठी व ईंट-पत्थर से हमला कर रहे है उसी मे से कुछ लोग महिलाओं पर लाठी बरसा रहे है, वायरल वीडियो का ठाकुरगंज पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया व महिलाओं की अपराध से सुरक्षा सुनिश्चित करने के क्रम में उक्त वीडियो की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों पक्षों के विरूद्ध आटो व टैम्पो खडी करने को लेकर विवाद हुआ था ।

पुलिस ने चारों से पूछताछ करने के बाद भेजा जेल

उक्त घटना को संज्ञान लेते हुए ठाकुरगंज पुलिस द्वारा पीड़ित महिला से तहरीर लेकर थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर महिलाओं पर लाठी से वार करने वाले अभियुक्त मुन्ना लाल गौतम ,अनूप कुमार उर्फ मुनक्का, हिमांशू गौतम, शुभम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ये चारों बरौनी हुसैनबाड़ी बालागंज थाना ठाकुरगंज के रहने वाले है। इनकी गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम बनाई गई थी। टीम की कड़ी मेहनत के चलते ही चारों अभियुक्त पकड़े जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *