लखनऊ । राजधानी के साथ सैरपुर में महिला की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एक वांछित अभियुक्त अभी भी फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयाग किया गया एक देशी तमंचा 315 बोर भी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से हॉस्टल में लड़कों के साथ मारपीट करने व मारपीट करने को रोकने व पुलिस को सूचना देने की बात कहने पर महिला की गोली मारकर हत्या की गयी थी।

22 मार्च को महिला को मारी थी गोली

पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने घटना अनावरण करते हुए बताया कि 22 मार्च की रात्रि थाना सैरपुर पुलिस को सूचना मिली कि बृजधाम कालोनी ग्राम अहलादपुर में हास्टल में लड़कों में आपस के विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार देने की सूचना पर थाना सैरपुर पुलिस द्वारा मौके पर पुहंचकर गोली लगने से घायल महिला को इलाज के केजीएमयू भेजा गया। जहां पर महिला की मौत हो गई। 23 मार्च को श्यामजी श्रीवास्तव पुत्र स्व. कोशल श्रीवास्तव निवासी बृजधाम कालोनी अहलादपुर द्वारा लिखित तहरीर पर छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए कई टीमें लगाई गई।

पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सर्विलांस और सैरपुर थाने की टीम द्वारा मंगलवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को रैथा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक वांछित अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कार्तिकेय दीक्षित उर्फ अंगा पुत्र शिव शंकर दीक्षित निवासी फरीदीपुर पक्काबाद थाना ठाकुरगंज, अमन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम गुरनीपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर , संदीप सिहं चौहान पुत्र राघवेन्द्र सिहं चौहान निवासी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ,मोहित मिश्रा पुत्र नैमिष मिश्रा निवासी अहाता कप्तान हबीबपुर थाना राम कोट जिला सीतापुर , पुनीत मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी रानीकोठी भटगंज थाना कोतवालीनगर जिला सीतापुर है।

प्लान के तहत हाॅस्टल में मारपीट करने पहुंचे थे अभियुक्त

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा एक स्वर में बताया कि साहब हम लोग 22 मार्च को समय करीब रात्रि 11.40 बजे रात्रि में अपने मित्र अमन गुप्ता के साथ उसके जुनियर कैफ के किराये के मकान में बने हाल में जाकर पार्टी की तथा वहीं पर शराब पी जहां पर हम लोग अकसर जाते रहते है और अमन गुप्ता व चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु द्वारा बृजधाम कालोनी में स्थित नायक हॉस्टल में रहने वाले अरुन कुमार, अंकित व उसके दोस्त भरत को मारने का प्लान बनाया गया तथा हम लोग अपने अन्य साथी चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु व अन्य दो चिंगू के दोस्त के साथ बृजधाम कालोनी में स्थित नायक हास्टल के पास पहुंचे।

अचानक से हाॅस्टल में घुसकर उनके द्वारा बोला गया हमला

थोड़ी दूर पर अंधेरे मे हम लोगों में से अमन गुप्ता हाथ से नायक हॉस्टल की तरफ इशारा कर वही खड़ा हो गया तथा हम लोग अपने साथी चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु व अन्य दो चिंगू के दोस्त के साथ हास्टल में घुसकर पहले अरुन, अंकित व उनके दोस्त भरत यादव के बारे में जानकारी करते हुए हास्टल में घुसे लेकिन अरुन की जानकारी नही मिल पायी तथा अंकित मिला अंकित को मारने पीटने के बाद हम लोग ऊपर अरुन व भरत को ढूंढते हुए दूसरे मंजिल पर पहुंचे जहाँ एक लड़का मिला जिसके द्वारा विरोध करने पर हम लोग उसे मारे पीटे और मारते हुए सीढी से नीचे ला रहे थे तभी सामने वाले घर की छत पर मौजूद एक महिला व पुरुष द्वारा हमारा विरोध किया गया।

महिला ने पुलिस को सूचना देने की धमकी दी तो मार दिया गोली

महिला ने पुलिस को सूचना देने की धमकी देने लगे तथा झगड़ा रोकने के लिए ईट पत्थर फेंकने लगे जिसके बाद हम लोग हॉस्टल से बारी-बारी से निकल लिये और अंधेरे में जाकर पुनः हम लोगो में से पुनीत मिश्रा तथा चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु मिश्रा अपने पास लिए असलहे से निशाना लगाकर छत पर विरोध कर रही महिला को गोली मार दिया ।

वहाँ से थोड़ी दूरी से पुनीत मिश्रा से असलहा लेकर कार्तिकेय उर्फ अंगा द्वारा भी एक फायर किया गया जिसके बाद हम लोग मौके से भाग गये थे। जिनकी बारी – बारी से तलाशी ली गयी तो अभियुक्त पुनीत उपरोक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।पांच युवकों को उनके द्वारा किये गये अपराध से अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *