लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर थानाक्षेत्र में शनिवार की रात्रि दो पक्षों में किसी बात को लेकर रेट्रो कैफे में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़त पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवक के कंधे पर लगी है गोली
शनिवार की रात्रि को करीब साढ़ दस बजे जरिए पीआरवी डायल-112 द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि रेट्रो कैफे में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष पर गोली चला कर फायर किया गया। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय की पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई तो द्वितीय पक्ष द्वारा गोली चलाने पर एक व्यक्ति को कंधे में गोली लगी है । घायल को तत्काल पुलिस द्वारा इलाज के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जो खतरे से बाहर है।
पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रथम दृष्टया जानकारी की गयी तो घायल शिवाचंद सिंह पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह पता रघुनंदन आशियाना थाना चिनहट द्वारा बताया गया कि आपस में किसी विवाद को लेकर मनीष तिवारी, साजन मिश्रा द्वारा गोली चला दी गई है। एक अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया है । कई लोगों के घायल होने की सूचना असत्य है । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी में फायरिंग होना आम बात हो गई
फायरिंग होना इन दिनों राजधानी में आम हो गई है। इसके पहले चिनहट में खुलेआम दबंगों द्वारा फायरिंग की गई थी। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल भी हो गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया था।फायरिंग की घटना रोकने में राजधानी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है।