लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज चौराहे के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से आसपास हंड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान झोपड़ियां और उसमें रखा सामान, एक कार, तीन बाइक और 13 साइकिल जलकर राख हो गई। जबकि झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।

सूचना मिलते ही मौके की ओर दौड़े फायरब्रिगेड कर्मी

शनिवार की दोपहर फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को एमडीटी व डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि थाना जानकीपुरम नियर आकाश इंस्टीट्यूट व इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा के पास झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई है और लोग फंसे हुए हैं। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन बक्शी का तालाब से वाहन प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के सहित में मय यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग झोपड़ियों में जल रही थी तत्काल गाड़ी द्वारा दो होज लाइन फैला के आग को बुझाने प्रारंभ किया गया।

झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भागकर बचाई जान

कुछ ही देर में अग्निशमन अधिकारी इंदिरा नगर भी एफएस इंदिरानगर की फायर टैंकर 4130 के साथ पहुंच गए। आग से लगभग 15 झोपड़ियों में रखा कुछ सामान, एक मारुति ओमनी, तीन मोटरसाइकिल 10 से 12 साइकिल जल गया था । आग को बहुत कम ही समय में बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि झोपड़ी में रहने वाले लोग किसी तरह से भागकर अपनी व बच्चों की जान बचाई। कुछ झोपड़ी को जलने से लाेगों ने ही बचा लिया। आग बुझाने के बाद अग्निशमन कार्य एफएस यूनिट दिशा निर्देश देकर फायर स्टेशन बीकेटी पर उपस्थित हुई।इसके पहले भी झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में मौसम को देखते हुए सावधान रहने की जरूरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *