लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में स्थानीय आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नकली शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी खाली बोतलों पर ब्रांडों के फर्जी होलमार्क और स्टीकर लगाकर खुद की बनाई शराब बेचता था। होली पर करीब 2.5 लाख रुपए की शराब बेचने की तैयारी थी। उसे सोमवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

होली को देखते हुए पुलिस चला रही अभियान

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम होली के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाता मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने घर में अन्य प्रदेशों की अवैध शराब खाली बोतलों में अलग-अलग कंपनी के स्टीकर और फर्जी होलमार्क लगाकर बेच रहा है। ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाकर असली शराब के तौर पर हैं।

22 पेटी अवैध व मिलावटी शराब बरामद की

सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 22 पेटी अवैध व मिलावटी शराब बरामद की। मौके से 4 बोरी अलग-अलग ब्रांडों की शराब की खाली बोतल और ढक्कन बरामद किए। इसके बाद ही फर्जी होलमार्क व क्यूआर कोड भी मिले। पूछताछ में आरोपी की पहचान एकता नगर बरौरा हुसैनबाड़ी ठाकुरगंज निवासी अनिल सिंह (35) पुत्र चेतराम के रुप में हुई।

आरोपी इस तरह करता था शराब की तस्करी

आरोपी अनिल ने बताया कि गैर प्रदेशों से शराब की तस्करी करके लखनऊ लाता है। यहां पर अलग-अलग ब्रांडों की खाली बोतलों में मिलावटी शराब भरकर नकली होलमार्क स्टीकर और ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाता। इसके बाद बिना लाइसेंस के बाजार से थोड़ा कम रेट में बेच देता। आरोपी इसके पहले भी जुआं अधिनियम व अन्य मामलों में जेल जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *