लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने रविवार को रमजान, होली और ईद उल फितर (ईद) के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मातहतों को कड़े निर्देश दिए हैं।डीजीपी ने कहा कि आज से रमजान शुरू हो गया है। 25 मार्च को होलिका दहन और 26 मार्च दिन शुक्रवार को रंग खेला जाएगा।
होली शुक्रवार को पड़ने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी, धर्म गुरुओं के साथ वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर त्योहार से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रबंध कर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
पीस कमेटी एवं धर्मगुरूओं आदि के साथ प्रत्येक स्तर पर गोष्ठी कर ली जाये
त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की अनुमति न दी जाये। सभी त्योहार पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुरूप सम्पादित कराये जायें।धर्मगुरूओं व पीस कमेटी की बैठक पूर्व से ही वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में करा ली जाये तथा बैठक के दौरान यदि कोई विवाद की बात संज्ञान में आती है तो तत्काल उनका सम्बंधित विभागों के सहयोग से समाधान करा लिया जाये।
होली का त्यौहार शुक्रवार के दिन पड़ने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व से समस्त कार्यक्रम के आयोजकों, पीस कमेटी एवं धर्मगुरूओं आदि के साथ प्रत्येक स्तर पर गोष्ठी कर ली जाये। गोष्ठी में सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर त्योहारों से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाय।
दंगा नियंत्रण स्कीम का रिहर्सल बहुत जरूरी
सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर होलिका दहन व जुमे की नमाज को लेकर सभी धर्म के सम्भ्रान्त नागरिकों से वार्ता कर पूर्व से ही यदि कोई विवाद परिलक्षित होता है तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।दंगा नियंत्रण स्कीम का रिहर्सल कराते हुए सभी उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये तथा उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्राइकिंग रिजर्व के साथ व्यवस्थापित किया जाये।
रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वालों का रखा जाए ब्यौरा
जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा कर ली जाये एवं अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल का शांति व्यवस्था बनाये रखने में उपयोग किया जाये।समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक का मैप अपने पास रखेगा तथा रेलवे ट्रैक के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों का पूर्ण ब्यौरा भी अपने पास रखेगे।
अपने चौकी,बीट प्रभारियों से पूर्व से ब्रीफ करते हुए इन क्षेत्रों में पड़ने वाले ग्राम के ग्राम सुरक्षा समितियों की गोष्ठी कर उन्हे जागरूक किया जाये, जिससे किसी भी दशा में पत्थर फेकने की घटना की पूर्नरावृत्ति न होने पाये तथा जीआरपी, आरपीएफ से समन्वय बनाते हुए उन्हे भी बैठक में शामिल किया जाये।
पूर्व स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक करा लिया जाए
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबन्ध कर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा समाज में विद्वेश फैलाने वाले असामाजिक,अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।अवैध,अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण, विक्रय तथा परिवहन को रोकने हेतु आबकारी विभाग के पदाधिकारियों एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक चेकिंग करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अंतर्गत पूर्व स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक कर लिया जाये तथा नये स्ट्रेटिजिक प्वाइंटों पर स्थापित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
अपराधियों के कन्विक्शन पर अत्यधिक ध्यान दिया जाय
अपराधियों के कन्विक्शन पर अत्यधिक ध्यान दिया जाय तथा आपरेशन कन्विक्शन के तहत पूर्व निर्गत निर्देशों के अनुसार न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियोगों में अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।जनपदों में पूर्व से बनायी गयी प्रमोशन,वेतन निर्धारण समिति द्वारा अपने-अपने जनपदों में समयबद्ध प्रमोशन तथा समयबद्ध वेतन वृद्धि के प्रकरणों को भी नियमानुसार सभी कामिकों को सुनिश्चित कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब क्षम्य नहीं होगा। ड्रोन कैमरे के माध्यम से आयोजन स्थलों, संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की निगरानी की जाये तथा जुलुस के मार्गों एवं हॉट स्पाट पर प्रर्याप्त,सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
पिछले होली के अवसर पर यूपी-112 के इवेन्ट को चेक करा ले
नये भर्ती होने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए समस्त आधार भूत सुविधाओं एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रशिक्षणाधीन कमिर्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप आधुनिक तकनीक के तहत प्रशिक्षित कराये जाने के लिए पूर्व से ही विस्तृत दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं उनका पूर्णतः अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाये। पिछले होली के अवसर पर यूपी-112 के इवेन्ट को चेक करा ले तत्पश्चात उसी अनुरूप पीआरवी के वाहनों का व्यवस्थापन कराया जाये तथा पुलिस के अन्य पैट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट्स व संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त,पेट्रोलिंग,चेकिंग करायी जाए।
सोशल मीडियो पर चौबीस घंटे रखी जाए निगरानी
आसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय व सतर्क रखा जाय तथा विभिन्न असामाजिक, अवॉछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए छोटी से छोटी सूचना को भी अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये तत्परता पूर्वक यथोचित वैधानिक कार्रवाई की जाये। समस्त कमिश्नरेट,जनपद की सोशल मीडिया टीम चौबीस घंटे सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाय।