लखनऊ । महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार सपरिवार अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद रामलला के दरबार में जाकर हाजिरी लगाई। इसके बाद राम मंदिर के निर्माण कार्यो को भी देखा। श्रद्धालुओं के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।

30 मार्च से शुरू होने जा रहा राम नवमी मेला

बता दें कि रामनवमी पर अयोध्या में बहुत बड़ा मेला लगता है। इस दौरान यहां पर भारी भीड़ जमा होती है। इस बार रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कमी न रह जाए। इन्हीं तैयारियों का हाल जानने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में 30 मार्च से रामनवमी मेला शुरू होगा।

राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना

डीजीपी ने राम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी हासिल की। रामनवमी मेला से पहले किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और यातायात का क्या प्लान किया गया है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। चूंकि राम जन्मोत्सव पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। रामनवमी मेले को लेकर व्यापक स्तर पर की तैयारी की जा रही है। इस दौरान एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष जोर

डीजीपी को अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, विश्राम स्थल और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

रामनवमी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विशेष रूप से ड्रोन कैमरों से निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया जा रहा है।इस दौरान डीजीपी के साथ एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *