लखनऊ । अलविदा की नमाज को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार सुबह से ही सक्रिय दिखाई दिये। साथ ही प्रदेश भर के जिलों में अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस कितनी अलर्ट है इसकी जानकारी लेते हुए। जब अलविदा की नमाज का समय हो गया। उससे पहले डीजीपी नियंत्रण कक्ष जा पहुंचे और वहीं से मॉनीटरिंग करते दिखाई दिये। हालांकि पूरे प्रदेश में अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गई।
डीजीपी के साथ ये अधिकारी भी रहे मौजूद
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा शुक्रवार को माह रमजान के अन्तिम शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से प्रतिपल मॉनीटरिंग करते हुये कुशलता की जानकारी ली गयी। प्रदेश में अलविदा की नमाज कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।
यूपी में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न
माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन अब ईद की तैयारियाें में जुट गई है।पुलिस की चौकसी के बीच आज प्रदेशभर में अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से कराने काे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जिला संभल की शाही जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और साैहार्द पूर्ण नमाज संपन्न हुई।
नमाज के मद्देनज़र संभल को 11 जोन तथा 28 सेक्टर में बांटा गया था
नमाज के मद्देनज़र संभल को 11 जोन तथा 28 सेक्टर में बांटा गया था। 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात के साथ भारी फोर्स तैनात की गई थी।जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सभी लोगों ने सहयोग और सौहार्द बनाये रखा, इसके लिए सभी का धन्यवाद और शुभकामनायें। ईद को लेकर भी ऐसे ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे और सभी का पूरा सहयोग मिलेगा। संभल के अलावा लखनऊ, मुजफ्फरनगर, रामपुर समेत सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से रमजान के अलविदा की नमाज अता कराई गई।