लखनऊ। यूपी की राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील में रविवार दोपहर एक युवती का शव उतराता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं।घटनास्थल से कुछ दूरी पर झील के किनारे हवाई चप्पल पड़ा मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चिनहट भरत पाठक मामले की छानबीन कर शव को झील से बाहर निकलवाया और पड़ताल शुरू की तो शव की पहचान सीतापुर जिले के करसंडा थाना संधना निवासी 25 वर्षीय प्रियंका कन्नौजिया के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को झील से बाहर निकलवाया

रविवार दोपहर चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील में एक युवती का शव उतराता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष चिनहट भरत पाठक और कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को झील से बाहर निकलवाया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि इसी दौरान चिनहट के कमता निवासी प्रियांशु रावत मौके पर पहुंचा और शव की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका कन्नौजिया निवासी जनपद सीतापुर के रूप में की।

डायल 112 में नौकरी करती थी

थानाध्यक्ष भरत पाठक ने बताया कि पूछताछ में प्रियांशु रावत ने बताया कि वह पिछले छह साल से प्रियंका कन्नौजिया को जानता है और यह भी बताया कि चिनहट क्षेत्र स्थित गंगा विहार कालोनी में किराए के मकान में रहकर डायल 112 में नौकरी करती थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की खबर घरवालों को दे दी गई है। वहीं पुलिस भी इस घटना को लेकर असमंजस में है कि आखिर कौन ऐसी परिस्थिति आई कि प्रियंका ने कठौता झील में कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।

कठौता झील में प्रियंका के कूदने की वजह जानने में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक जिस लड़के प्रियांशु रावत ने शव की पहचान की उसने बताया कि वह प्रियंका कन्नौजिया को पिछले छह साल से जानता है ‌।पूछताछ में पुलिस को प्रियांशु ने बताया कि प्रियंका कन्नौजिया से मोबाइल फोन पर बातचीत होती रहती थी और यह भी बताया कि प्रियंका दोस्त थी।पुलिस के मुताबिक प्रियंका कन्नौजिया ने कठौता झील में कूदकर जान क्यों दी इसके बारे में गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *