लखनऊ । राजधानी के सैरपुर में लड़कों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची एक महिला गोली लगने से घायल हो गयी। आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर अस्पताल भागे, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम
शनिवार की रात्रि थाना सैरपुर पर सूचना मिली कि एक महिला के गोली लग गयी है इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सैरपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर घायल महिला को तत्काल केजीएमयू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया, अस्पताल में थाना स्थानीय पुलिस के साथ परिवारजन भी पहुंच गए। महिला की मौत होने पर परिवार में कोहराम मचा गया। पुलिस ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस ने आठ लड़कों को लिया हिरासत में
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया परिजनों द्वारा जानकारी हुयी कि अनीता नायक हास्टल अहलादपुर में लड़कों के बीच आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था, मृतका महिला सारिका श्रीवास्तव पत्नी श्याम श्रीवास्तव निवासी बृजधाम कालोनी ग्राम अहलादपुर थाना सैरपुर उम्र 43 वर्ष अपने छत पर टहल रही थी, जो झगड़ा देख रही थी, झगड़ा बढ़ने के बाद वह नीचे आयी और बीच- बचाव करने लगी, जिसमें उनके गोली लग गयी।अनीता नायक हॉस्टल के 8 लड़कों को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फायरिंंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल
सैरपुर में लड़कों के बीच विवाद होने के बाद फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। चूंकि फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई । इसकी जानकारी लगते हुए गांव में हड़कंप मचा। लड़कों को लेकर गांव वालों में आक्रोश का माहौल है।