लखनऊ । यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। भर्ती बोर्ड ने 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया है। सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। इससे पहले लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को डीवी, पीएसटी और पीईटी राउंड के लिए बुलाया गया था।
भर्ती में अनारक्षित वर्ग की 24102 वैकेंसी के लिए 24102, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 6024 पदों के लिए 6024, ओबीसी के 16264 पदों के लिए 16264, एससी के 12650 पदों के लिए 12650 और एसटी के 1204 पदों के लिए 1204 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसकी जानकारी बोर्ड ने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर भी दी है।
एक्स पर दी जानकारी, यहां देखें परिणाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx
कट ऑफ
अनारक्षित वर्ग- 225.75926
ईडब्ल्यूएस -209.26396
अन्य पिछड़ वर्ग (ओबीसी)- 216.58607
अनुसूचित जाति (एससी)- 196.17614
अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 170.03020