लखनऊ । राजधानी में भी घर के अंदर बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं है। मलिहाबाद थानाक्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश की। जबरदस्ती करने पर नाबालिग ने शोर मचाया तो उसे जमीन पर पटकर भाग निकला।

इस घटना से आहट होकर नाबालिग लड़की ने खुद को आग लगा ली। परिजनों व आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़ पड़े और किसी तरह से आग बुझाया और अस्पताल लेकर भागे। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

माता-पिता अस्पताल गए थे इलाज कराने

बता दें कि पीड़िता की मां पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कसमंडी के ही रहने वाले राहुल पुत्र रामचंद्र उसके नाबालिग पुत्री को अकेला पाकर घर में घुसकर मुंह दबाकर गिरा दिया , परिजन के देखने के बाद राहुल उपरोक्त पीछे के दीवार से कूद कर भाग गया, माता-पिता के डर से उसकी पुत्री ने खुद को आग लगा लिया, जो कि सिविल अस्पताल हजरतगंज में इलाजरत है, तथ्य अंकित हैं।

तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मलिहाबाद में पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, आरोपी अभियुक्त राहुल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला ने बताया कि तबियत खराब होने के कारण पति के साथ अस्पताल गयी थी। बेटी घर में अकेली थी, इसी का फायदा उठाते हुए राहुल उनके घर में कूद गया।

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम कस मंडी कला थाना मलिहाबाद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस के युवक द्वारा घर में कूदकर उसका मुंह दबाया गया और उसको जमीन पर गिरा दिया गया। परिजनों द्वारा देखे जाने पर वह युवक कूदकर भाग गया। पिता के भय से उसकी बेटी ने खुद को आग लगा ली, उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *