लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने होली के पर्व की देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।
गंगा जमुनी तहजीब के त्यौहार पर नया एंगल दिया जा रहा
उन्होंने कहा कि ये होली का त्यौहार रंगों का है और हम सब एक दूसरे के साथ बैठकर इसे मनाते हैं। इसमें गुझिया से मुहं मीठा कराकर हर समाज के लोग मनाते आ रहे हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में मस्जिदों को ढकवाकर होली पर इस गंगा जमुनी तहजीब के त्यौहार पर नया एंगल दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने इस त्यौहार को भी लोगों में दूरियां बढ़ाने और बांटने का काम किया जा रहा है।
ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने तो नई स्ट्रैटजी बनाई है कि वोट ही न डालने दो किसी को।उन्होंने कहा कि अभी ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, आने वाले समय में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज के खिलाफ नफरत फैलाएंगे। पिछड़ा, दलित, आदिवासी, आधी आबादी और तमाम हमारे अल्पसंख्यक भाई ये मन बना चुके हैं कि पीडीए की ताकत को आगे बढ़ाएंगे। जनता सब देख रही है और आने वाले 2027 चुनाव में बीजेपी का बुरा हाल होगा।
लोगों ने पान पर चर्चा किए जाने का संकल्प लिया
अखिलेश यादव ने कहा कि आर्थिक समाजिक और राजनीतिक भागीदारी कैसे हो, इसको लेकर आज शिव दयाल सिंह चौरसिया को याद करते हुए रणनीति बनाई गई है। इस दौरान उपस्थित चौरसिया समाज के लोगों ने पान पर चर्चा किए जाने का संकल्प लिया। सपा सरकार आने पर इस समाज से जुड़े व्यापार को उठाने का काम किया जाएगा।इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाए। चूंकि इस तरफ योगी सरकार तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है।