लखनऊ । यूपी की राजधानी में एक दिल को दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। एक तेज रफ्तार कार में स्कूटी फंसी हुई है और कार चालक दौड़ाता ही जा रहा है। जबकि कार की स्पीड अधिक होने के कारण खूब चिंगारी निकल रही है। इसके बाद भी कार चालक रुकने के बजाय स्कूटी को 11 किलोमीटर तक दौड़ाता ही रहा। जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई और बैरियर लगाकर कार को रोका। हालांकि स्कूटी में कोई सवार नहीं था। यह वीडियो दो दिन पहले की बताई जा रही है।

हादसे के बाद स्कूल सवार दूर जा गिरे और स्कूटी फंसी रही

बता दें कि लुलु मॉल के पास एसयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार भाई-बहन छिटक कर दूर गिरे हुए घायल, फिर भी एसयूवी चालक ने नहीं रोकी गाड़ी और 11 किमी तक गाड़ी दौड़ाता रहा। एसयूवी के नीचे फंसी स्कूटी से सड़क पर तेज चिंगारियां निकलती रहीं। स्कूटी के घिसटने के चलते सड़क पर फैलती रही चिंगारी। लोगों को इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सड़क पर बैरियर लगाकर 11 किमी बाद ट्रासंसपोर्ट नगर के पास पुलिस नेन बैरीकेडिंग लगाकर आरोपी को पकड़ लिया। रोकी गाड़ी और एसयूवी मालिक आरोपी चालक इंजीनियर बृजेश सिंह को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार चालक ने अपना नाम बृजेश सिंह बताया और कहां कि वह इंजीनियर है और गाजियाबाद में नौकरी करता है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया। साथ ही कार को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार दूर जा गिरे अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *