लखनऊ । यूपी की राजधानी के मवैया के पास चलती रोडवेज बस पर एक पेड़ अचानक से गिर गया। जिसके चलते बस में बैठी सवारियां दब गई और चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन-फानन में दमकल कर्मियों ने पहुंचकर बीच बचाव शुरू कर दिया। सबसे पहले बस में बैठी सवारियां को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद पेड़ को काटकर फिर बस को अपने गतव्य के लिए रवाना किया। इस प्रकार से दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई ।
सूचना मिलते ही दौड़ दमकल कर्मी
बता दें कि फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को सोमवार समय रात्रि 12:33 पर सूचना प्राप्त हुई की मवैया के पास चलती बस के उपर एक फ़िक्स का पेड़ गिर गया है। जिसमें कुछ सवारियां दबी हुई हैं। इस सूचना पर तुरंत एफएसओ रामकुमार रावत मय चालक ओंकार नाथ राव व चालक रघुवीर सिंह मय वाहन संख्या क्रमशः मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल व मोटर फायर इंजन 3035 के सहित मय स्टाफ के तुरंत घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए। मौके पर पहुंच कर देखा कि मवैया रेलवे क्रॉसिंग पुल के पहले मवैया पर महोबा डिपो की बस नंबर यूपी 78 केटी 2781 जोकि महोबा से बलिया जा रही थी।
सवारियों को रेस्क्यू उपकरण के जरिये निकाला बाहर
रोडवेज बस में लगभग 23 यात्री सवार थे। समय लगभग 12:20 बजे रात्रि को सड़क के किनारे एक फिक्स का पेड़ था जो कि इस बस पर गिर गया जिसमें सवारियां अंदर थी, तुरंत सवारियों को रेस्क्यू उपकरण की सहायता से बाहर निकाला गया। एवं कुल्हाड़ी व अन्य उपकरणों की सहायता से बस की छत पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया। तथा बस को बाहर सुरक्षित निकाला गया। बस के चालक सद्दाम हुसैन वह साबिर अली थे। तथा परिचालक मनोज कुमार थे। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद थी बाद में बस अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान हुई कोई जनहानि नहीं हुई।