लखनऊ। यूपी की राजधानी के पारा क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
अर्जुन विहार कालोनी निकट सेंट मेरी स्कूल के पास की घटना
राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व. जयराम विश्वकर्मा निवासी मूल पता ग्राम वीरगढ पोस्ट पूरेभगवत अठेहा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ हाल पता अर्जुन विहार कालोनी निकट सेंट मेरी स्कूल (किराये का मकान दीपक काला) ने पुलिस को सूचना दी कि आगन्तुक के पुत्र योगेश कुमार विश्वकर्मा उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा दुपट्टे का फंदा बनाकर अपने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर तत्काल थाना पारा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
प्रभारी निरीक्षक पारा ने बताया कि युवक यहीं पर किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करता था। कमरे में मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। परिजनों को सूचित कर दिया है। अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर अभी नहीं दी गई।