लखनऊ । विमान में सफर करने के दौरान मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की प्लाइट में सफर करते समय एक यात्री की पत्नी के सामने ही मौत हो गई। पत्नी चाहकर भी अपने पति के लिए कुछ नहीं कर पायी। जिसकी वजह से इस प्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग लखनऊ में करनी पड़ी। पुलिस ने यात्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। प्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी।
एयरपोर्ट पर चिकित्सकों की टीम ने देखते हुए घोषित कर दिया मृत
इंडिगाें का विमान संख्या 6ई 2163 शनिवार की सुबह दस बजे के करीब लखनऊ से गुजर रही थी। इसी दौरान उसकी इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। चूंकि फ्लाइट में सफर करने के दौरान असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन की मौत हो चुकी थी। इस दौरान सतीश की पत्नी कंचन और चचेरे दमाद भी यात्रा कर रहे थे। फ्लाइट में जब तबियत खराब हुई तो क्रू मेंबर्स ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी। पायलट में लखनऊ में इमरजेंसी लैडिंग ली और जब यात्री के शव को उतारा गया तो वहां पर मौजूद चिकित्सक की टीम ने मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले भी दो यात्रियों की फ्लाइट में हो चुकी है मौत
बता दें कि फ्लाई में यात्री के मौत होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। दो सप्ताह के अंदर फ्लाइट के अंदर सफर करने वाले दो और यात्रियों की मौत हो चुकी है। पिछले शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -4825 में एक यात्री की मौत हो गई थी। इस दौरान भी पायलेट को लखनऊ में इमरजेंसी लैडिंग लेनी पड़ी थी। मृतक यात्री की पहचान बिहार के रहने वाले आसिफ अंसारी के रूप में हुई थी। ठीक इसी प्रकार से एक और यात्री की इससे पहले मौत हो चुकी है। इस प्रकार देखा जाए तो फ्लाइट में सफर करने के दौरान यह तीसरे यात्री की मौत हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस केजीएमयू भेज दिया है। यात्री की मौत कैसे हुई अब तो यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। मृतक की पत्नी और उनके चचेरे दामाद भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है। मौत की सूचना अन्य परिजनों व रिश्तेदारों को भी भेज दी गई है। प्लाइट में यात्रियों की लगातार होने वाली मौतों से सवाल खड़े हो गए है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है यह एक जांच का विषय बना गया है।