लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में युवती को शादी का झांसा देकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोपी अभियुक्त को गुडम्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो. अरशद सिद्दीकी पुत्र असगर अली निवासी इडन इन्क्लेव थाना गुडम्बा है जो मेडिसिन हास्पिटल में क्लर्क है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
18 फरवरी को एक महिला ने थाने में आकर तहरीर दी
प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 18 फरवरी को एक महिला ने थाने में आकर तहरीर दी। जिसमें बताया कि मो. अरशद सिद्दीकी ने शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया एवं वीडियो बनाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
अभियुक्त को मौर्या भट्टा तिराहे से दबोचा
शनिवार को अति निरीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त मो. अरशद सिद्दीकी पुत्र असगर अली निवासी इडन इन्क्लेव थाना गुडम्बा को मौर्या भट्टा तिराहे के पास थाना क्षेत्र गुडम्बा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अपराध का उद्देशय युवती को शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाना एवं वीडियो बना लेना तथा युवती द्वारा शादी के लिए अनुरोध करने पर उसकी वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी एंव गाली गलौज दिया जाता है।