लखनऊ । राजधानी के आईटी मेट्रो स्टेशन ने नीचे अचानक खिलौनों की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अाग की लपटे व धुआं देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन खिलौने जलकर राख हो गए। आग बुझने के बाद अन्य दुकानदार व वहां रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
आईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे खिलौने की दुकान में लगी थी आग
शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि पिरामिड इंटरनेशनल दुकान नंबर 11 आईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे खिलौने की दुकान में आग लग गई है । इस सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज दो फायर टेंडर के मय यूनिट के सहित तत्काल घटनास्थल हेतु प्रस्थान हुए। घटना स्थल पर पहुंच कर देखा गया की मेट्रो स्टेशन के नीचे बनी दुकान जिसमें खिलौने थे तेज लपटों के साथ जल रही थी, जिसको तुरंत मोटर फायर इंजन से दो-दो डिलेवरी होज पाइप फैलाकर आग बुझाना प्रारंभ किया गया ।
कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर पाया काबू
आग की स्थिति को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर स्टेशन चौक से व फायर स्टेशन इंदिरा नगर से एक-एक फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजने के लिए निर्देशित किया गया। अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत द्वारा दो फायरमैनो के सहित अग्निग्रस्त भवन के अंदर प्रवेश किया गया। अल्प समय में ही फायर स्टेशन इंदिरा नगर से एक फायर टेंडर मय यूनिट के सहित तथा फायर स्टेशन चौक प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार यादव एक फायर टेंडर मय यूनिट के सहित घटनास्थल पर आ गए। अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग के ताप व धुएं से संघर्ष करते हुए आग को कंट्रोल में कर लिया गया। लगभग एक घंटे के अथक परिश्रम से 04 फायर टेंडर व यूनिटों के सहयोग से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।