लखनऊ । राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र के कॉलोनी स्मृति विहार में एक घर में दोपहर को अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे व धुआं देखकर आसपास रहने वाले लोगों घरों से बाहर निकल आये। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । इसके बाद लोग अपने घरों के अंदर गए।
मकान के प्रथम तल में आग लगने से चारों तरफ भर गया था धुआं
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आज दोपहर 12:48 बजे फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आशियाना अंतर्गत सेक्टर के कॉलोनी स्मृति विहार में घर में आग लगी हुई है। सीएफओ के निर्देश पर प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी आलमबाग के नेतृत्व में फायर स्टेशन आलमबाग से एक फायर यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुई घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग मकान के प्रथम तल पर लगी हुई है तथा भयंकर धुआं भरा हुआ है जिस पर तत्काल एक हौज पाइप फैलाकर आग को बढ़ने से रोकते हुए बुझाना प्रारंभ किया गया ।
गृहस्थी का सारा सामान व फर्नीचर जलकर राख
इसी समय प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सरोजिनी नगर एक फायर टैंकर के सहित घटनास्थल पहुंचे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सरोजिनी नगर के कुशल मार्गदर्शन में दोनों फायर यूनिटों के अथक प्रयास, कठिन परिश्रम व सूझबूझ से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। अग्निशमन कार्य के बाद जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ओमप्रकाश चौधरी पुत्र स्वर्गीय मधुबन के मकान नंबर D S 686 सेक्टर डी थाना कृष्णा नगर के प्रथम तल पर आग लगी थी जिसमें गृहस्थी के समान व फर्नीचर आदि जल गए । हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने पर परिवार वाले सकुशल बाहर निकल आये थे।