लखनऊ । राजधानी के बीबीडी थानाक्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रोड स्थित सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में रहने वाली मोहिनी ने गुरुवार देर रात पांचवे फ्लोर से छलांग लगा दी। गंभीर अवस्था में मोहिनी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मां और भाई के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि मोहिनी काफी दिनों से तनाव में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मां और बहन के साथ रह रही थी मोहिनी

बता दें कि अपार्टमेंट में मोहिनी पांचवी मंजिल पर अपनी मां और छोटी बहन रागिनी के साथ रहती थी। पिता का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है। बहन सिटी मांटेसरी स्कूट में अध्यापिका है। गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी।

मोहिनी के छत से कूदने के बाद उसकी छोटी बहन रागिनी कैंची और चाकू लेकर अपने हाथ का नस काटने का प्रयास कर रही थी कि आसपास के लोगों ने पहुंचकर चाकू और कैंची को छीन लिया। इसके बाद भी बार -बार हाथ का नस काटने का प्रयास कर रही थी। लोगों के काफी समझाने के बाद मानी। मोहिनी की मौत के बाद दोनों का राे-रोकर बुरा हाल था।

आये दिन तीनों के बीच होता रहता था विवाद

पुलिस छानबीन में पता चला कि मां और बेटियों में अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों बहनें भी खूब आपस में झगड़ा करती रहती थी। ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी हुआ। तीनों में झगड़ा हुआ,इसके बाद मोहिनी ने छत से कूद गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग दौड़े और बुरी तरह से घायल मोहिनी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन बचा नहीं पाया।

वहीं प्रभारी निरीक्षक बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि मोहिनी मानसिक तनाव में थीं। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि मोहिनी ने आत्महत्या की है। फिर भी तीनों के बीच आपसी विवाद को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वजीरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

राजधानी के वजीरगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला काे समाप्त कर लिया। युवक ने क्यों फांसी लगाई इसके बारे में परिजनों को कुछ जानकारी नहीं है। परिजन इसी बात को सोचकर परिजन परेशान हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक ने जहां पर खुदकुशी किया है वहां पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है।

मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने शुरू की छानबीन

गुरुवार को दिन में एक महिला अपने बेटे की गुमशुदगी की प्रार्थना पत्र लेकर वजीरगंज स्थित चौकी पांडे गंज पहुंची। महिला ने बताया कि उनका बेटा 5 मार्च को दोपहर तीन बजे से गायब है। घर पर बिना किसी को कुछ बताये पता नहीं कहां चला गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक उसका मोबाइल पर बंद आ रहा है।

बंद मकान में पंखे से लटका मिला गायब युवक का शव

वजीरगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए गुमशुदा युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनके निवास स्थान के बगल में एक मकान जिसमें ताला बंद रहता है। उसमें युवक को कई बार आते जाते देखा गया है। मकान स्वामी से बात कर ताला खुलवाकर मकान के द्धितीय तल पर जाकर देखा तो गुम युवक सुमित शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष है , वह पंखे से चादर के सहारे लटका पाया गया। शव को पंखे से उतारकर परिजनों की मौजूदगी में पंचातनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *