लखनऊ । थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत एटीएम में पैसे निकाल रहे व्यक्तियों को गुमराह कर ATM बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर टप्पेबाजो को गिरफ्तार कर घटनाओं का किया गया सफल अनावरण । अभियुक्तों के कब्जे से 48 ATM विभिन्न बैकों के व 10,800 रुपये नगद बरामद बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि अपनी शौक को पूरी करने के लिए देते थे इस तरह की घटना को अंजाम ।
इनके द्वारा 29 मार्च को एडीएम बदलकर निकाल लिए थे 28,194रुपये
29 मार्च को जितेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सत्य प्रकाश श्रीवास्तव निवासी इदिरानगर नियर गाजीपुर सुलभ शौचालय थाना गाजीपुर लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके भाई रितेन्द्र श्रीवास्तव से धोखाधडी पूर्वक एटीएम कार्ड बदलकर वादी के भाई के एटीएम कार्ड से कुल 28,194/- रुपये निकाल लिया। इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटनाओं के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर ने घटनाओं को चुनौतीपूर्ण लते हुए टीम गठित कर तलाश प्रारम्भ की गयी।
मुशी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों अभियुक्त
रविवार को जरिए अभिसूचक की सूचना पर मुंशीपुलिया से पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ आ रही एक अज्ञात अल्टो कार को रोक लिया गया । तत्पश्चात कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकलने के लिये कहते हुए निकाला गया एवं नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी एवं गाड़ी की तलाशी ली गयी तो ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति से नाम पूछा गया तो अमित पुत्र स्व. राजेन्दर बलराम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र 32 वर्ष बताया ।
जामा तलाशी से पहने जीन्स के पिछली जेब से रखे एक मोबाइल वन प्लस जो उसका स्वयं का होना बताया, ब्रॉउन कलर के वॉलेट से 5,500/- रुपये नगद व 17 एटीएम जो विभिन्न बैंकों के पाये गये, रुपये व एटीएम के बारे में कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम दोनों लोग लोनी गाजियाबाद से पिछले 4 – 5 सालों से दिल्ली, देहरादून में एटीएम बदल कर लोगों को गुमराह कर उनके एटीएम की पिन की जानकारी कर पैसा निकाल लेते हैं ।
दोनों शहर में घूमकर एटीएम बदलकर पैसा निकालने का कर रहे थे काम
लखनऊ में भी काफी समय से गाड़ी अल्टो कार से आकर विभिन्न जगहों पर एटीएम बदल कर लोगों के पिन जानने के बाद उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। इतने अधिक संख्या में एटीएम मिलने के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह एटीएम हम लोग एटीएम बूथ से जो भी लोग भूलवश छोड़कर चले जाते है उसको प्राप्त कर और जिनके एटीएम बदलते हैं वही एटीएम कार्ड हैं।
थाना क्षेत्र विगत दिनों थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुई घटना में फुटेज को हम लोगों ने देखा और इनसे मिलान किया गया तो यह वही दोनों व्यक्ति हैं जो जैन मन्दिर बी-ब्लॉक के पास इसी माह में एटीएम बदल कर 28,000/- रुपये निकाल लिये थे एवं पिछले माह में दाना पानी रेस्टोरेन्ट के पास से लगे एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकाल लिया था जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि हां साहब यह घटना हम दोनों लोगों ने ही मिल कर किया था ।
कागज न मिलने पर पुलिस ने वाहन को किया सीज
बरामद रुपयों के संबंध में पूछा गया तो बताया कि जैन मन्दिर के पास एटीएम बदल कर निकाले गये पैसे में से हम दोनों ने बराबर बराबर बांट लिया था खर्च के बाद 5,500/- रुपये बचे है जो उन्ही दोनों घटनाओं में शेष बचे रुपये हैं । बाकी अन्य थाना क्षेत्रों में किये घटनाओं के संबंध में बताया कि हम लोग जो रुपये पाते है, उसको अपने अपने शौक पूरा करने में खर्च कर देते हैं । मौके पर उक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट अन्तर्गत सीज किया गया।
पिन कोड जानकर बदल लेते थे एटीएम कार्ड
तदोपरान्त दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम पुत्र स्व. सगीर बलराम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद जिसके पास से एक रेड कलर का मोबाइल एप्पल कम्पनी का जो उसका स्वयं का होना बताया एवं ब्रॉउन ब्लैक कलर का वॉलेट मिला जिसमें 5,300/- रु0 नकद व 31 एटीएम विभिन्न बैंकों के पाये गये ।जिससे कड़ाई पूछा गया तो बताया कि साहब मैं अमित द्वारा दिये गये बयान का समर्थन करते हुए बता रहा है ।
पीएनबी बैंक के एटीएम से करीब 30-32 साल के लड़के से धोखा करके एटीएम बूथ के अन्दर से एटीएम का प्रॉसेस कराने के बहाने पिन कोड जानकर एटीएम बदल लिये एवं दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकाल लिये तथा पिछले महीने के अन्तिम में लगभग एक महीने पहले एस बी आई बैंक से करीब 65 -70 वर्ष की उम्र के व्यक्ति को धोखा देकर प्रॉसेस कराने के दौरान पिन कोड जानकर एटीएम बदल लिया गया था जिसको दूसरे एटीएम से जाकर करीब 40,000 रुपये निकाल लिया गया था ।
विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी में देखे गए इनके फुटेज
दोनों घटनाओं में मिले रुपयों को हम दोनों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था एवं खरीददारी में खर्च कर दिया है । यह जो मेरे पास 5300 रुपये हैं मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के संबंध में पूर्व से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तो ये दोनों व्यक्ति वही पाये गये जो उक्त मुकदमें में घटना कारित किये थे और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इनके फुटेज देखे गये। मौके पर अभियुक्त गण को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।