लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज में लोगों की घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए जेवर व नकदी बरामद किया है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

11 फरवरी को महिला गई शादी में तो चोरों ने साफ कर दिया घर

बता दें कि 11 फरवरी को एक महिला द्वारा थाना ठाकुरगंज को सूचना दी गयी थी कि वह बीती रात्रि अपने परिवारीजन के साथ भान्जे की शादी की तैयारी के लिये भान्जे के घर पर गयी थी तभी किसी नें इस बात का फायदा उठाते हुए उसके घर से 18,000/- रूपये नगद व सोनें चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कई चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम

ठाकुरगंज की पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में घटना कारित करने वाले अभियुक्त नसीम उर्फ टेन्ची पुत्र स्व. भूरे निवासी राधाग्राम पार्क को चोरी गये माल के साथ मिश्रीबाग बन्धा के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से एक मांग टीका पीली धातु, एक जोडी पाजेब सफेद धातु, चार बिछुआ सफेद धातु नग लगे हुए व 500-500 के कुल 36 नोट कुल 18,000 रूपये नगद बरामद हुए। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है यह पूर्व में भी चोरी की घटना कारित कर चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *