लखनऊ । यूपी में इन दिनों आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने गुरुवार की सुबह-सुबह 20 और पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसके पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी। लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के पद बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यह फेरबदल किया जा रहा है।
विकास चंद्र त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी बने
इन पीपीएस अफसरों के तबादले में विकास चंद्र त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद बाराबंकी, डॉक्टर तेजवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बुलंदशहर, दिगंबर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जनपद चंदौली, राजेंद्र कुमार गौतम अपर पुलिस उपयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम जनपद खीरी, आलोक सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद सीतापुर श्रीराम अर्ज प्रतीक्षारत विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर के पद पर नई तैनाती मिली है।
संजय कुमार को एएसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा
इसी प्रकार से पीपीएस अनिल कुमार को एएसपी पीटीएस गोरखपुर, अरुण कुमार सिंह को उप सेनानायक 41वीं वाहिनी गाजियाबाद, कमल किशोर को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना अयोध्या, पवित्र मोहन त्रिपाठी को एएसपी EOW मुख्यालय लखनऊ, अल्का धर्मराज को एएसपी यूपीपीसीएल आगरा, संजय कुमार को एएसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, नीता चंद्रा को एएसपी पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय,अंशुमान मिश्रा को एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, प्रवीण सिंह चौहान को उप सेनानायक 42वीं वाहिनी प्रयागराज, असीम चौधरी को उप सेनानायक 15वीं वाहिनी PAC आगरा तथा वंदना मिश्रा को एएसपी CBCID आगरा नवीन तैनाती की गई है।
देर रात इन सात आईपीएस का हुआ तबादला
बुधवार की देर रात सात आईपीएस अफसरों का स्थानान्तरण किया गया है।तबादलों के क्रम में उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध में थे। विनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद से मुक्त करते हुए अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया गया है।
अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, बनाया गया है।इसी तरह बबलू कुमार कोसंयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी।एसएम कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया। वहीं,मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ की नई जिम्मेदारी मिली है।