लखनऊ । मडियांव पुलिस लखनऊ व क्राइम ब्रांच लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा अवैध स्मैक बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को रेलवे क्रासिंग के पास मडियांव पुल के नीचे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम मय 588 पुड़िया अवैध स्मैक 02 बंडल, 4,61,400 रूपया व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों मं एक गाय भैंस का पालन और दूसरा कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है।
मडियांव पुल के नीच स्मैक लेकर खड़े थे दोनों अभियुक्त
बुधवार को थाना मडियांव लखनऊ एवं क्राइम ब्रांचकी संयुक्त पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति एवं पैदल गश्त में नौबस्ता मोड़ पर मौजूद थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे क्रासिंग के पास मडियांव पुल के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति एक नीले रंग की स्कूटी लिये खडे़ है जो कुछ संदिग्ध सामान लिये हुये है। बताये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम बच्चू यादव पुत्र स्व. राम शंकर यादव निवासी ग्राम कासिमपुर पकरी थाना कृष्णानगर तथा दूसरे व्यक्ति ने तौसीफ पुत्र मो. शकील निवासी ग्राम टिकरा थाना जैतपुर बाराबंकी ।
राह चलते लोगों को बचने का करते थे काम
पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से कुल 275 ग्राम मय 588 पुड़िया अवैध स्मैक दो बंडल तथा कुल 4,61,400 रुपये बरामद हुआ। बरामद 4,61,400 रूपये के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि यह रूपया स्मैक बेचकर कमाया गया है। पकड़े गये व्यक्तियों व अभियुक्तों को उसके द्वारा कारित जुर्म धारा 8/21 NDPS ACT से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन एक स्कूटी को थाना हाजा पर दाखिल किया गया। अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से खरीदकर चोरी छिपे राह चलते लोगों को कागज की पुडिया के हिसाब से बेच देना तथा अपना खर्च चलाना है।