लखनऊ। राजधानी के थाना बंथरा में दंबगों ने एक अधेड़ की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित
अपर पुलिस आयुक्त दक्षिणी अमित कुमार कुमावत ने बताया कि सोमवार की शाम को पता चला कि थानाक्षेत्र के बंथरा के ग्राम हसनखेड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि उक्त गांव के चंद्रशेखर रावत उम्र लगभग 42 वर्ष व होरी लाल उम्र लगभग 56 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उक्त विवाद में चंद्रशेखर रावत द्वारा होरी लाल के सिर पर डंडा मारा गया। जिससे उनकी मृत हो गई है। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है। उक्त अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया हत्यारोपी
जानकारी के लिए बता दें कि मृतक होरी लाल के परिवार में उसकी पत्नी कलावती के अलावा तीन बेटे संदी, छोटू और अजीत हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चंद्रशेखर रावत फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रहे रही है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि होरी लाल नशे में धुत होकर पड़ोसी चंद्रशेखर से गाली गालौज करने लगा। मना करने पर नहीं माना तो डंडे से पीटकर बुजुर्ग होरी लाल को मौत को घाट उतार दिया।