महाकुम्भ नगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार सोमवार को पवित्र संगम में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।महाकुम्भ के पावन अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ को आस्था का महासंगम करार दिया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुम्भ हमारे युग में आया है।

महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया

उन्होंने महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा की। रविवार को उन्होंने कई कार्यक्रमों में उपस्थित हुए।इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड पवेलियन का भी निरीक्षण किया। साथ ही वह सेक्टर 8 में आयोजित ज्ञान महाकुंभ’ में भी हिस्सा लेने पहुंचे।

हमारे देश के करोड़ों लोग यहां पवित्र स्नान कर रहे

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह आस्था का महासंगम है। हमारे देश के करोड़ों लोग यहां पवित्र स्नान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे।

उत्तराखंड पवेलियन का निरीक्षण किया

सीएम धामी मेला क्षेत्र में स्थापित उत्तराखंड पवेलियन का निरीक्षण किया। यहां श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उनकी सुविधा को लेकर संतोष जताया। यह पवेलियन उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे वे अपनी आध्यात्मिक यात्रा को सहजता से पूरा कर सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *