लखनऊ।पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार द्वारा वर्ष-2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। साथ ही उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इसमें किसी प्रकार की कहीं से भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसलिए अधिकारी अभी से परीक्षा का सकुशल सम्पन्न कराने को जुट जाए।

24 फरवरी से 12 मार्च तक दो पालियों में होगी परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च तक दो पालियों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा होनी है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी अपने जनपद में एक इन्टीग्रेटेड हेल्प डेस्क व्यवस्थापित कर लें ताकि ग्रामीण/सुदूर अंचलों से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

परीक्षा को लेकर अधिकारी परीक्षा केंद्रों का करें भ्रमण

डीजीपी ने कहा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर परीक्षा केन्द्रों का स्वयं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय भ्रमण करके परीक्षा केन्द्रों पर सम्भावित भीड़ तथा अगणित परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न विकल्पों पर समय रहते विचारण कर लिया जाए तथा आवश्यकतानुरूप समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराते हुए सुरक्षा सम्बन्धी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।परीक्षा से पूर्व नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षक अधिकारी के साथ बैठक कर सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर ली जाये।परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग कदापि न होने दिया जाये।

आपत्तिजनक सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा, जिसके दृष्टिगत प्रवेश स्थलों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग हेतु पर्याप्त पुलिस कर्मी (महिला/पुरुष कर्मी) तैनात कर दिये जाए।परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर परिधि में आवश्यकता पड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के अन्र्तगत निषेधाज्ञा के आदेश पारित कराये जायें ।

परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा के प्रभावी हो

परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा के प्रभावी रूप से कार्य करने/संचालित होने की जांच आवश्य की जाय।संवेदनशील / अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी फुटेज/ रिकार्डिंग के साथ ही राऊटर डिवाइस के क्रियाशीलता की जाँच सुनिश्चित कर ली जाये।

उत्तर पुस्तिकाओं को गनतव्य स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने का हो इंतजाम

डीजीपी ने कहा कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं को गनतव्य स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाये। यूपी 112 के पीआरवी वाहनों का परीक्षा केन्द्रों के अनुसार रूट चार्ट अद्यावधिक कराते हुये उनका व्यवस्थान सुनिश्चित कराया जाये, जिससे पुलिस की अधिक से अधिक विजबिल्टी बनी रहे।

सुगम यातायात बनाए रखने के लिए समय से आवश्यक कार्रवाई की जाए

परीक्षा से पूर्व विभिन्न कर्मचारियों व संगठनों के धरना प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल व्यवस्थापित कराया जाए।परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने तथा परीक्षा के उपरान्त वापस अपने गन्तव्य स्थलों तक लौटने के दौरान सुगम यातायात बनाए रखने के लिए समय से आवश्यक कार्रवाई की जाए।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों के आस-पास सतर्कता बरती जाये

उक्त परीक्षा के सम्बंध में विगत में यदि कोई अभियोग पंजीकृत किये गये हों तो उनमें सम्मिलित नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।वर्तमान में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10th व 12th की परीक्षाएं भी चल रही हैं, जिसके दृष्टिगत पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों के आस-पास सतर्कता बरती जाये।

मुख्य मुख्य चौराहों व तिराहों पर तैनात हो पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी

रेलवे/मेट्रो व बस स्टेशनों तथा आटो व टैक्सी स्टैण्ड पर संचालकों से वार्ता कर भीड़ नियंत्रण हेतु पूर्व से कार्ययोजना बनाकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।जनपदों के मुख्य मुख्य चौराहों व तिराहों पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मियों को तैनात किया जाये ताकि कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये तथा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आवागमन में कोई असुविधा न हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *