महाकुम्भ नगर। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। वे इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। मुख्यमंत्री तमांग ने संगम स्नान को एक आध्यात्मिक रूपांतरण का अनुभव बताते हुए कहा कि यह उनके लिए गहरी शांति और आत्मिक उत्थान का क्षण था। उन्होंने कहा कि इस दिव्य आयोजन में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लाखों श्रद्धालु यहां आस्था और भक्ति के साथ एकत्र हुए हैं, और इस ऊर्जा को महसूस करना अत्यंत प्रेरणादायक है।
सिक्किम से 135 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री तमांग के साथ सिक्किम से आए 135 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी महाकुम्भ में भाग लिया और संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने प्रयागराज प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यमंत्री तमांग ने त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से आशीर्वाद लेकर समस्त देशवासियों के लिए धर्म, शांति और सद्भाव की कामना की।
![](https://smupnews.com/wp-content/uploads/2025/02/30-10.jpg)
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी लगाई पावन डुबकी
प्रयागराज महाकुम्भ मेले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी रविवार को परिवार सहित त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। 144 वर्ष में आयोजित हो रहे इस महाकुम्भ में शामिल होकर उन्होंने खुशी जाहिर की।
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने बेटे संग लगाई पावन डुबकी
प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का भव्य आयोजन जारी है और इसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने रविवार को अपने बेटे संग त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। उन्होंने कुम्भ मेले में पहुंचकर अपनी खुशी जाहिर की और केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की।
![](https://smupnews.com/wp-content/uploads/2025/02/20-19.jpg)
श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा
जया प्रदा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। लाखों श्रद्धालु जिस भक्ति और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने बेटे संग लगाई पावन डुबकीरहे हैं, वह देखने लायक है।” महाकुम्भ के आयोजन को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। इसमें फिल्मी सितारों की साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों की भी बड़ी संख्या है।
एयरपोर्ट से सीधे संगम नोज पर पहुंच रहे खास श्रद्धालु
वही खास श्रद्धालुओं को एअरपोटॅ से कार में सवार होकर सीधे संगम नोज पहुँच कर स्नान कर रहे एअरपोर्ट से संगम नोज तक स्काटॅ करती प्रशासनिक गाड़िया लेकर जा रही है वही आम श्रदालु रेलवे स्टेशनों तथा शहर के बाहर बने अस्थाई बस स्टैंडो से पैदल रूट डायवजॅन तथा रोड बैरेकेटिंग से दो चार करते हुए एक घंटे से चार चार घंटे पैदल चलकर महाकुंभ के अमृत स्नान करने संगम नोज समेत विभिन्न घाटों पर स्नान करने पहुँच रहे है ।