लखनऊ । राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में स्थित DARK HOUSE CAFE में अवैध रूप से हुक्का परोसे जाने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी कि कैफे में नाबालिग और युवा लड़कों को तंबाकूयुक्त हुक्का पिलाया जा रहा है

जिससे उनकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से छह हुक्के, चार तंबाकू की पैकेट, एक कोयले का खुला हुआ पैकेट, एक फ्लेवर तंबाकू का डिब्बा और 1500 रुपये नकद बरामद किए।

हुक्का संचालन का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में कैफे संचालक आशीष सिंह (26), सहयोगी संचालक आदर्श वर्मा (19) और हुक्का लगाने का कार्य करने वाला प्रियांशु सिंह (19) शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के पास हुक्का संचालन का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।

चूंकि राज्य सरकार ने हुक्के के सार्वजनिक सेवन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है, इसलिए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 272 बीएनएस, 4/21 टोबैको एक्ट और धारा 77 किशोर न्याय अधिनियम (2015) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कैफे की आड़ में चल रहा था नशे का खेल

प्रभारी निरीक्षक शिवनंदन मिश्रा ने बताया ने कि हुक्का कैफे में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं, जिससे वहां आने वाले युवाओं का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता था।

इस संबंध में अन्य थाना क्षेत्रों से भी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हुक्का कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है, और आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *